पाकुड़ : ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर निकले राहुल गांधी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड पहुंचे. पाकुड़ प्रखंड के नसीपुर गांव में प्रवेश करते ही झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री आलमगीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनका स्वागत किया. नसीपुर गांव में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा : झारखंड में आपने जो सरकार चुनी थी, उसे केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों के सहारे चुराने की कोशिश की. लेकिन, हमारे सभी साथी एकजुट रहे और साजिश के खिलाफ खड़े हो गये. उनके पास सेंट्रल एजेंसी है. लेकिन हम भाजपा-आरएसएस से डरनेवाले नहीं हैं. हमने हिम्मत से अपनी सरकार बचायी. झारखंड ने लोकतंत्र को बचाया है.
राहुल ने कहा, देश में आरएसएस और भाजपा नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. जबकि, हम मोहब्बत की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं. राहुल ने कहा : आरएसएस और भाजपा जहां नफरत और जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है, वहां हमारे साथी और सहयोगी एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी लागू की. जीएसटी को सही तरीके से लागू नहीं किया. इससे छोटे व्यापारियों का व्यवसाय खत्म हो गया है. रोजगार की नस को बीजेपी ने तोड़ दिया है. पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस वक्त देश में है. देश के दो-चार अरबपति देश का पैसा ले जा रहे हैं.
Also Read: देवघर : आधे घंटे तक बाबा मंदिर में रूकेंगे राहुल गांधी, करेंगे रुद्राभिषेक
इसलिए हमने आर्थिक अन्याय, किसानों-आदिवासियों-महिलाओं के खिलाफ हो रहे अन्याय की बात को उठाना शुरू किया. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. इस दौरान मंच पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, झामुमो सांसद विजय हांसदा भी मंच पर मौजूद थे. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को पार्टी का झंडा सौंंपा. मौके पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा : ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ एक आंदोलन का रूप ले चुकी है. हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा : मणिपुर से शुरुआत कर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के नायक राहुल गांधी का हम झारखंड की धरती में स्वागत करते हैं. हम एकजुट हैं और विपक्ष की साजिश को सफल नहीं होने देंगे. हमारे नेता हेमंत सोरेन ने चार साल तक राज्य के विकास के लिए काम किया. इससे विपक्ष के लोगों में घबराहट बढ़ गयी. इसके बाद हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल भेजने पर मजबूर किया गया. झारखंड की आदिवासी-मुलवासी जनता भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी.