धनबाद : राहुल गांधी रविवार की सुबह 9:20 बजे बैंकमोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर पहुंचे. 9.26 बजे से 9.28 बजे तक सभा को संबोधित किया. यहां से वह 9.29 बजे आगे बढ़ गये. सभा के दौरान गांधी ने लोगों से कहा : संबोधन के बाद सेल्फी ले लीजियेगा. संबोधन खत्म होने पर राहुल गांधी ने कहा कि अब आपलोग सेल्फी ले सकते है. इसके बाद नारेबाजी के साथ ही लोगों ने तालियां बजा कर उनका अभिनंदन किया. राहुल गांधी ने भी हाथ हिला और फिर हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया.
बैंकमोड़ में सुबह आठ बजे से ही लोगों की भीड़ लग गयी थी. इस दौरान लोग हाथों में झंडा लिये नजर आये. 9.05 बजे डीडीसी शशि प्रकाश पहुंचे. 9.15 बजे एसपी, डीएसपी वन व डीएसपी पहुंचे. 9.18 बजे एडवांस पाइलट वैन पहुंचा. इसके पीछे 9.19 बजे दूसरा पाइलट वैन आया. इसके पीछे राहुल गांधी का काफिला था.
कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के नेशनल को-आर्डिनेटर मयूर शेखर झा ने आज राहुल गांधी का यहां स्वागत किया. कहा कि श्री गांधी के दौरे से पार्टी को यहां मजबूती मिलेगी. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है. प्रोफेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डीके सिंह ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बैंक मोड़ में स्वागत किया.
Also Read: बोकारो स्टील प्लांट का निजीकरण कर सकती है मोदी सरकार : राहुल गांधी