जेनरल बोगी में छत्तीसगढ़ के ‘सरकार’, राहुल गांधी के बगल में बैठी वो लड़की कौन थी?

बिलासपुर से रायपुर लौटते समय कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी जेनरल बोगी में बैठे हैं. उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी उनके साथ थे. कांग्रेस पार्टी की ओर से इसके कुछ फोटोग्राफ्स जारी किए गए हैं.

By Mithilesh Jha | September 25, 2023 5:52 PM
an image

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज (25 सितंबर) को छत्तीसगढ़ की यात्रा पर थे. सुबह विमान से वह रायपुर पहुंचे थे. इसके बाद सड़क मार्ग से बिलासपुर गए. वहां भूपेश बघेल सरकार की ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ का शुभारंभ किया. साथ ही प्रदेश के 47,000 से ज्यादा परिवारों को अपने पक्के आवास के लिए पहली किस्त के रूप में करीब 118 करोड़ रुपए की सौगात दी. इसके बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. रायपुर से वह सड़क मार्ग से बिलासपुर गए थे. लेकिन, लौटते समय ट्रेन से रायपुर लौटे. बिलासपुर से रायपुर लौटते समय कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी सामान्य यानी जेनरल बोगी में बैठे. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी उनके साथ थे. कांग्रेस पार्टी की ओर से इसके कुछ फोटोग्राफ्स जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने जो फोटोग्राफ्स जारी किए हैं, उसमें एक और फोटो है, जिसमें दिख रहा है कि स्लीपर क्लास बोगी में खिड़की के पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे हैं. उनके सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज हैं. भूपेश की बगल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा बैठी हैं और उनके आगे एक और सीनियर कांग्रेस लीडर बैठे हैं. एक-एक सीट पर तीन-तीन लोग बैठे हैं. इन बड़े नेताओं के साथ सुरक्षा गार्ड भी हैं.

राहुल गांधी ने खाली जेनरल बोगी में की ट्रेन की यात्रा

एक और तस्वीर है, जो जनरल बोगी लग रही है. इसमें ट्रेन की सीट पर एक तरफ राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे हैं. साइड वाली सीट पर कुमारी शैलजा बैठी हैं. उनकी बगल में सुरक्षा गार्ड और अन्य कांग्रेस नेता हैं. दो लोग बैठे दिख रहे हैं, जबकि कई लोग खड़े दिख रहे हैं. खड़े लोगों में सुरक्षा गार्ड भी है. राहुल गांधी आराम से बैठे हैं और उनकी बगल में एक लड़की बैठी है. उसके हाथ में एक कॉपी या किताब है. ऐसा लगता है कि राहुल गांधी उससे कुछ बात कर रहे हैं. भूपेश बघेल इसे बड़े गौर से सुन रहे हैं. कुमारी शैलजा मुस्कुरा रहीं हैं.

राहुल, भूपेश, शैलजा, उनके गार्ड के अलावा बोगी में सिर्फ एक लड़की

इस इकलौती लड़की और कांग्रेस नेताओं के अलावा इस कंपार्टमेंट में कोई और यात्री नहीं दिख रहा. बहरहाल, राहुल गांधी, भूपेश बघेल एवं कुमारी शैलजा ने इस लड़की से क्या बात की, उसका ब्योरा नहीं मिल पाया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से भी यह नहीं बताया गया है कि इन लोगों के बीच क्या बात हुई. बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं और कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में बने रहने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.

Also Read: छत्तीसगढ़: राहुल गांधी ने की ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत, बोले- जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं मोदी?

स्टेशन कुली के रूप में नजर आए थे राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन पांच राज्यों में चुनाव हैं. राहुल गांधी लगातार लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों एक रेलवे स्टेशन पर वह कुली के रूप में सामने आए थे. उन्होंने कुली की लाल ड्रेस भी पहन ली थी और सिर पर एक बड़ा सूटकेस लेकर चल रहे थे. इस सूटकेस को हालांकि बाद में उन्होंने किसी और को दे दिया.

Also Read: 25 साल बाद बिजली से रोशन हुए छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल प्रभावित 7 गांव

Exit mobile version