गिरिडीह में पशु तस्करी के खिलाफ छापेमारी, 37 गाय और 8 बैल बरामद, दो गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर पशुओं से लदा कंटेनर पकड़ा, जिसमें 44 गोवंशीय पशु बरामद हुए. पुलिस ने दो तस्करों के गिरफ्तार भी किया है.

By Jaya Bharti | January 14, 2024 4:18 PM

डुमरी (गिरिडीह), शशि जायसवाल : गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पशु तस्करी के खिलाफ छापेमारी कर एक कंटेनर को पकड़ा गया. कंटेनर से 44 पशु बरामद हुए, जिसमें 37 गाय और 8 बैल थे. इसके अलावा दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरिडीह पुलिस सभी पशुओं को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दरअसल, गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को पशु तस्करी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. उन्हें बताया गया था कि जीटी रोड के रास्ते मवेशियों से लदा कंटेरन कोलकाता की ओर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद एसपी ने पशु तस्करी के अभियान चलाने का निर्देश दिया.

पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुका था कंटेनर

एसपी के निर्देश पर शनिवार देर रात डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार और डुमरी के एसआई लव कुमार पुलिस जवानों के साथ कुलगो टाॅल प्लाजा पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान मवेशियों से लदी एनएल 01 एई 7973 नंबर की कंटेनर पुलिस को बगोदर की ओर से आते दिखी. पुलिस ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया तो, कंटेनर के चालक वाहन को भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने चालक और खलासी दोनों को दबोच लिया.

गया के रहने वाले हैं चालक और खलासी

गिरफ्तार चालक बिहार, गया के आमस का रहने वाला दानिश रज्ज है और खलासी भी आमस गया का ही रहने वाले शाहनवाज कुरेशी है. गिरिडीह पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद पुलिस कंटेनर को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कंटेनर के चालक, मालिक, खलासी और धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

Also Read: गिरिडीह : अहिल्यापुर में पशु लदे 11 वाहन पकड़ाये, 72 मवेशी बरामद, बिहार से धनबाद की ओर जा रहा था वाहन

Next Article

Exit mobile version