मुकेश तिवारी, बर्दवान/पानागढ़. पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा रेलवे स्टेशन पर बंगाल पुलिस की एसटीएफ ने सोमवार देर रात छोपेमारी की. इस दौरान एसटीएफ ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नाइन एमएम पिस्टल, 14 राउंड और 6 मैगजीन जब्त किया है.
बिहार के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपी
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोग बिहार के मुंगेर से अवैध हथियारों की तस्करी कर बंगाल जा रहे थे. हालांकि, एसटीएफ को इसकी सूचना पहले ही मिल गई थी. जिसके बाद एसटी ने कार्रवाई कर इनकी योजना को विफल कर दिया है. पुलिस और एसटीएफ सूत्रों ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों के नाम कौशर शेख, सुदीप खान और श्रीलाल मंडल हैं. पहले दो मुर्शिदाबाद के और श्रीलाल बिहार मुंगेर का रहने वाला है.
बंगाल पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
बताया गया है कि बंगाल पुलिस को गुप्त सूत्रों से इसकी जानकारी मिली थी. सोमवार की रात करीब 11 बजे तीन बदमाश अवैध हथियार के साथ कटवा स्टेशन पर एकत्र हुए थे. अपराधियों का मकसद बिहार से मंगाए गए इन अवैध हथियारों को बंगाल में सप्लाई करना था, लेकिन तस्करी से पहले एसटीएफ ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि श्रीलाल, हथियार बिहार से ला रहा था. जबकि अन्य दो मुर्शिदाबाद से हथियार लेने आए थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन नाइन एमएम पिस्टल बरामद हुई है. 14 राउंड और छह मैगजीन भी मिलीं है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद मंगलवार की सुबह तीनों का कटवा महकमा अस्पताल में मेडिकल कराया गया.
कोर्ट में पेश किए जाएंगे तीनों
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के बाद हिरासत में लिए तीनों आरोपियों को आज ही कटवा महकमा कोर्ट ले जाया जाएगा. इनकी हिरासत के लिए एसटीएफ आवेदन करेगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि तस्करी के गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.