Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में एक क्लिनिक में छापामारी, डेढ़ लाख नगद समेत महंगी दवाइयां जब्त

पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में परिवार सेवा क्लिनिक में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छापामारी की. आरोप है कि इस क्लिनिक में फर्जी डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हैं. इस छापामारी में टीम ने डेढ़ लाख रुपये नगद समेत कई महंगी दवाइयों को जब्त किया है.

By Samir Ranjan | September 20, 2022 9:48 PM

Jharkhand News: पूर्व सिंहभूम जिला प्रशासन के निर्देश पर पटमदा के परिवार सेवा क्लिनिक में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामारी की. इस दौरान लाखों रुपये की कीमती दवाइयों के अलावा एक लाख 55 हजार रुपये नगद समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किया. टीम ने दर्जनों कार्टून में रखी दवाइयों को बरामद किया. इसमें 100 से अधिक किस्म की महंगी दवाइयां शामिल है.जमशेदपुर से आये ड्रग इंस्पेक्टर शनि बाड़ा ने दवाइयों की जब्ती सूची तैयार की है.

डीसी के निर्देश पर छापामारी

टीम में शामिल सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि डीसी को गुप्त सूचना मिली थी कि गैर कानूनी तरीके से क्लिनिक का संचालन हो रहा है. इस सूचना के आधार पर छापामारी किया गया, जिसमें भारी मात्रा में महंगी दवाइयां जब्त की गई. गैर कानूनी तरीके से क्लिनिक का संचालन करने वाले डॉ आईएन चौधरी के पास कोई कागजात नहीं है, जो उन्होंने स्वीकार भी किया है.

पटमदा में आरएमपी डॉक्टर्स की भरमार

उन्होंने कहा कि यहां काफी संख्या में आरएमपी डॉक्टर भी हैं जो गैर कानूनी तरीके से इलाज करते हैं. डीएसपी सुमित कुमार के सवाल पर डॉ आईएन चौधरी ने कहा कि वे तो छोटा- मोटा इलाज करते हैं. बड़े मामलों के लिए जमशेदपुर से डॉक्टर आते हैं. इस मामले की सूचना मिलते ही क्लिनिक के बाहर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. कोलकाता से एमबीबीएस और स्त्री रोग विशेषज्ञ बताने वाले चिकित्सक डॉ आईएन चौधरी ने कहा कि उनके पास न सिर्फ ग्रामीण बल्कि पुलिस वाले भी इलाज कराने आते हैं. कोरोना काल के दौरान उन्होंने जान की बाजी लगाकर मरीजों की चिकित्सा की.

Also Read: Tata Motors VP एबी लाल 30 सितंबर को होंगे रिटायर, बोले- कंपनी हित में सभी करे कार्य

छापामारी टीम में ये थे शामिल

छापामारी टीम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल और ड्रग इंस्पेक्टर शनि बाड़ा के अलावा बीडीओ पीयूषा शालीना डोना मिंज, सीओ चंद्रशेखर तिवारी, पटमदा डीएसपी सुमित कुमार, इंस्पेक्टर हीरालाल महतो, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, एसआई मनोज कुमार गुप्ता, एएसआई नरेश महतो, डॉ विमलेश कुमार, पटमदा सीएचसी के कई एमपीडब्ल्यू समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version