धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, कई वार्ड में सर्च
गुरुवार को जेल से छूटने के बाद एक युवक बाहर आया. उसने बताया कि अब जेल के अंदर बंदी हड़ताल पर जाने के मूड में है. उसके अनुसार अमन सिंह हत्याकांड के बाद जेल के अंदर कई तरह के सामान जाने पर पूरी तरह से रोक है.
धनबाद मंडल कारा में गुरुवार की शाम जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इसमें ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम उदय कुमार रजक, एसडीपीओ निशा मुर्मू के अलावा अन्य डीएसपी व पुलिस लाइन के जवान मौजूद थे. टीम शाम में जेल के अंदर गयी और रात पौने 11 बजे के आसपास बाहर निकली है. बताया जाता है कि अमन सिंह हत्याकांड के बाद जेल में प्रशासन की गतिविधि बढ़ गयी है. छापेमारी दल ने सभी वार्ड में अलग-अलग टीम बनाकर जांच अभियान चलाया. कई वार्ड के बंदियों के कपड़ों से लेकर अन्य सामान की जांच की गयी है. इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान मिलने की जानकारी नहीं है. बताया जाता है कि छापेमारी दल ने खास कर अमन सिंह व प्रिंस खान के गिरोह के सदस्यों के अलावा कई कुख्यात अपराधियों के वार्ड की जांच की.
जेल से छूटे युवक ने बताया : हड़ताल के मूड में हैं कई बंदी
गुरुवार को जेल से छूटने के बाद एक युवक बाहर आया. उसने बताया कि अब जेल के अंदर बंदी हड़ताल पर जाने के मूड में है. उसके अनुसार अमन सिंह हत्याकांड के बाद जेल के अंदर कई तरह के सामान जाने पर पूरी तरह से रोक है. इससे बंदियों में असंतोष है. कई बंदियों ने मांग रखी है कि उन्हें बाहर से बिस्कुट और मिक्सचर के अलावा कुछ अन्य खाने पीने का सामान मुहैया करवाया जाये.
Also Read: झारखंड में धनबाद से शुरू होगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, 804 किमी की करेंगे यात्रा