साहिबगंज जेल में छापेमारी, खंगाला गया जेल का कोना-कोना, शौचालयों में भी हुई जांच
डीसी और एसपी के संयुक्त नेतृत्व में साहिबगंज जेल में छापेमारी की गई. इस दौरान अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जेल पहुंचे. कैदी वार्ड और शौचालय साहित कई जगहों में जांच पड़ताल की गई.
साहिबगंज, राजा नसीर : साहिबगंज जिला के मंडल कारा में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापामारी अभियान चलाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर इस छापेमारी का नेतृत्व साहिबगंज डीसी और एसपी ने किया. छापेमारी की टीम सोमवार सुबह 9 बजे मंडल कारा पहुंची. करीब ढाई घंटे चले इस जांच ऑपरेशन में जेल का कोना-कोना खंगाला गया है. हालांकि, इस जांच क्रम में जेल में कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है. लेकिन क्या कुछ बरामद हुआ है. इस मामले में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. सोमवार सुबह जैसे ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारियों ने जेल के अंदर प्रवेश किया, जेल में हड़कंप मच गया.
शौचालयों में भी हुई जांच
बताया गया कि छापामारी के दौरान जेल के सभी वार्ड के शौचालय, सुरक्षा कर्मियों के ठिकानों सहित जेल की चाहरदिवारी की भी बारीकी से जांच पड़ताल की गई. सूत्र बताते हैं कि कैदियों ने रोजाना मिलने वाले भोजन के मामले में पूर्व में कोई शिकायत की थी, जिसको लेकर साहिबगंज डीसी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया है. मौके पर जिला के कई पदाधिकारी व नगर थाना प्रभारी, अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व बोरियो थाना प्रभारी निरंजन कच्छप समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
Also Read: आयकर विभाग की छापेमारी में सिंघानिया ग्रुप के ठिकानों से 100 करोड़ से अधिक की मिली गड़बड़ी