प्रभात खबर टोली, रांची. राज्य के 24 जिलों में शनिवार को अवैध बालू व पत्थर सहित अन्य खनिज पदार्थों के खिलाफ जिला स्तरीय टास्फ फोर्स ने एक साथ छापेमारी अभियान चलाया. कुल 310 जगहों पर की गयी. छापेमारी में 39 लोगों को विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया गया और 116 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस दौरान 20 हाइवा, नौ मिनी ट्रक, 202 ट्रैक्टर व भंडारण सहित एक लाख 21 हजार 900 घन फीट बालू जब्त किया गया. वहीं, 35 हाइवा, 10 मिनी ट्रक व 33 ट्रैक्टर से चिप्स व पत्थर लदे 78 वाहन पकड़े गये. खान निदेशक अमित कुमार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ टास्क फोर्स द्वारा यह कार्रवाई की गयी है, जो आगे भी जारी रहेगी. कहीं से भी कोयला जब्त करने की बात सामने नहीं आयी है. मुख्य सचिव के निर्देश पर हर जिले में टास्क फोर्स ने छापेमारी कर अवैध परिवहन में शामिल वाहनों को जब्त करने के साथ ही इनके खिलाफ मामले भी दर्ज कराये. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिलों में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है.
रांची : पांच स्थानों पर छापेमारी में बालू लदा दो हाइवा, चार ट्रैक्टर व अवैध भंडारण सहित 86600 घन फीट बालू के अलावा पांच हाइवा स्टोन चिप्स बरामद किया गया. वहीं, 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
खूंटी : नौ स्थानों पर छापा में चार हाइवा, छह ट्रैक्टर सहित कुल 2450 घन फीट बालू जब्त, दो पर प्राथमिकी.
गुमला : तीन स्थानों पर छापा में चार ट्रैक्टर, 400 घन फीट बालू जब्त. गिरफ्तारी शून्य.
सिमडेगा : तीन स्थानों पर छापा में सात ट्रैक्टर, 530 घन फीट बालू जब्त. गिरफ्तारी शून्य.
लोहरदगा : 21 स्थानों पर छापा में 10 ट्रैक्टर 600 घन फीट बालू जब्त, एक गिरफ्तार.
पू सिंहभूम : यहां पर तीन स्थानों पर छापा. तीन हाइवा, 1800 घन फीट बालू जब्त. गिरफ्तारी शून्य.
चाईबासा : सात स्थानों पर छापा में एक मिनी ट्रक, तीन ट्रैक्टर, 700 घन फीट बालू बरामद. गिरफ्तारी नहीं.
सरायकेला : तीन स्थानों पर छापा. दो हाइवा, एक मिनी ट्रक, दो ट्रैक्टर व अवैध भंडारण सहित 1750 घन फीट बालू जब्त. गिरफ्तारी शून्य.
पलामू : 32 स्थानों पर छापा. चार ट्रैक्टर, 240 घन फीट बालू व पांच हाइवा 250 घन फीट स्टोन चिप्स जब्त.
गढ़वा : दो स्थान पर छापा. तीन ट्रैक्टर, 300 घन फीट बालू जब्त.
लातेहार : 45 स्थानों पर छापा. आठ ट्रैक्टर, 800 घन फीट बालू जब्त.
हजारीबाग : 20 स्थानों पर छापा. 23 ट्रैक्टर 2300 घन फीट बालू, सात ट्रक चिप्स व तीन हाइवा पर लदा पत्थर जब्त. गिरफ्तारी नहीं.
रामगढ़ : नौ स्थान पर छापा. चार ट्रैक्टर, एक हाइवा, 1080 घन फीट बालू व एक ट्रैक्टर चिप्स बरामद.
चतरा : तीन स्थानों पर छापा. 21 ट्रैक्टर घन फीट बालू व 10 हाइवा घन फीट बालू जब्त, गिरफ्तारी नहीं.
कोडरमा : 10 स्थानों पर छापा. 15 ट्रैक्टर 1500 घन फीट बालू व 10 हाइवा स्टोन चिप्स जब्त. गिरफ्तारी नहीं.
गिरिडीह : 13 स्थानों पर छापा. 30 ट्रैक्टर 3000 घन फीट बालू जब्त, नौ गिरफ्तार.
धनबाद : चार स्थानों पर छापा. एक हाइवा आठ मिनी ट्रक, 12 ट्रैक्टर 2520 घन फीट बालू जब्त, नौ गिरफ्तार.
बोकारो : 11 स्थानों पर छापेमारी में नौ ट्रैक्टर, 875 घन फीट बालू जब्त.
देवघर : 25 स्थानों पर छापा. दो ट्रैक्टर, 200 घन फीट बालू जब्त. दो गिरफ्तार.
दुमका : दो ट्रैक्टर 200 घन फीट बालू के अलावा चार हाइवा व सात मिनी ट्रक पत्थर जब्त.
जामताड़ा : 10 जगह पर छापा. आठ ट्रैक्टर 800 घन फीट बालू और एक हाइवा ग्रेबल 600 घन फीट जब्त.