झारखंड में रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आए 9 लोग, दो की मौत

झारखंड के हजारीबाग जिले में रेल हादसा हो गया, जहां 9 लोग पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए. इनमें से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है.

By Jaya Bharti | October 31, 2023 2:17 PM

चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में 9 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं. घटना रेलवे 23 नंबर दलदलिया गांव के पास की है. जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर की सुबह लगभग 7.00 बजे चरही पंचायत के सरबाहा गांव की सात महिलाएं और दो पुरुष ट्रैक्टर पर सवार होकर दूधी मिट्टी लाने जा रहे थे. वे अपने पैतृक गांव सरबाहा गांव से दलदलिया गांव होते रेलवे पटरी पार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही दलदलिया गांव के समीप 23 नंबर रेलवे पटरी पार कर रहै थे. इसी दौरान चरही की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन ने ट्रेक्टर में सवार नौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

हजारीबाग की इस घटना में सरबाहा गांव के 25 वर्षीय रमेश गंझू (पिता बंदरू गंझू) और जगदेव महतो की पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं मृतक रमेश गंझू की पत्नी, चालक करण कुमार पिता चंदन महतो, सावित्री देवी पति दालेश्वर महतो सहित चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जानकारी मिलते ही चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वंही सभी घायलों को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. इस दर्दनाक ट्रेन हादसे से सरबाहा गांव में मातम पसरा हुआ है.

Also Read: झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, स्टेशन मास्टर ने नहीं दिखायी होती तत्परता तो चली जाती सैंकड़ों जानें

Next Article

Exit mobile version