Kolkata Metro News: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता के लोगों को दी खुशखबरी, 7 दिसंबर से मेट्रो का सफर होगा आसान

Kolkata Metro News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेट्रो रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुशखबरी दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि कोलकाता के लोगों के लिए मेट्रो का सफर आसान किया जा रहा है. सोमवार से शनिवार तक की भीड़ से लोगों को निजात मिलेगी और वे आरामदेह यात्रा कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 5:30 PM

Kolkata Metro News: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेट्रो रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुशखबरी दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि कोलकाता के लोगों के लिए मेट्रो का सफर आसान किया जा रहा है. सोमवार से शनिवार तक की भीड़ से लोगों को निजात मिलेगी और वे आरामदेह यात्रा कर सकेंगे.

रेल मंत्री श्री गोयल ने शनिवार को ही ट्वीट किया कि 7 दिसंबर, 2020 से मेट्रो के फेरों में वृद्धि की जा रही है. कोलकाता मेट्रो अब तक 190 फेरे लगाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 204 कर दिया गया है. श्री गोयल ने कहा है कि ट्रेनों के फेरे और बढ़ाये जायेंगे. साथ ही यात्रा के समय में भी कमी की जायेगी.

श्री गोयल ने कहा कि अब कोलकाता के यात्रियों को पीक आवर में हर 7 मिनट में ट्रेन उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं, ट्रेन के परिचालन का समय भी बढ़ा दिया गया है. दमदम और कवि सुभाष स्टेशनों से सुबह 7:00 बजे पहली मेट्रो ट्रेन रवाना होगी. पहले ये ट्रेनें सुबह 8:00 बजे खुलती थीं. नोवापाड़ा से मेट्रो रेल की शुरुआत अब सुबह 8:09 की बजाय 7:09 बजे से होगी.

Also Read: VIDEO: जनवरी में लागू होगा CAA, बंगाल चुनाव 2021 से पहले शरणार्थियों को मिलेगी भारत की नागरिकता, कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीद, तृणमूल ने कही यह बात

आखिरी ट्रेन अभी दमदम एवं कवि सुभाष से 9:00 बजे और नोवापाड़ा से 20:55 बजे खुलती थी. इनका भी समय बढ़ा दिया गया है. कवि सुभाष और दमदम स्टेशनों से आखिरी ट्रेन अब 9:30 में खुलेगी, जबकि नोवापाड़ा से 21:25 बजे चलेगी. सुबह और शाम में जब सबसे ज्यादा भीड़ का समय होता है, हर 7 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध होगी.

कोलकाता मेट्रो ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए दिन में कभी भी ई-पास की जरूरत नहीं होगी. वहीं, सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे और रात में 8:00 बजे के बाद किसी भी यात्री के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी. कहा गया है कि मेट्रो की ओर से अब टोकन जारी नहीं किये जायेंगे. सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही लोग यात्रा कर सकेंगे.

Also Read: Saradha Chit Fund: तृणमूल, कांग्रेस, सीपीएम और भाजपा नेताओं ने पैसे लिये, सारधा ग्रुप के प्रमुख ने जेल से पीएम मोदी और ममता को लिखी चिट्ठी

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version