22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल रेलवे स्टेशन पर यात्री जल्द ही इस नई सुविधा का उठा सकेंगे लाभ, पुराना फुट ओवरब्रिज भी हटाया जाएगा

पूर्व मध्य रेलवे के एडिशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर मनीष शर्मा ने प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ द्वारा की गई मांग के आलोक में जानकारी देते हुए बताया गया कि रक्सौल रेलवे स्टेशन के लिए दो लिफ्ट की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल रेलवे स्टेशन को जल्द ही लिफ्ट की सौगात मिलने जा रही है. वह भी एक नहीं बल्कि दो. इसके साथ ही स्टेशन के प्रवेश द्वार के पूर्वी भाग में स्थित पुराने फुटओवरब्रिज को हटा कर नया ब्रिज बनाया जाएगा. इन दोनों सुविधाओं के शुरू हो जाने के बाद रेल यात्रियों को स्टेशन पर काफी सुविधा होगी.

रक्सौल रेलवे स्टेशन के लिए दो लिफ्ट की स्वीकृति

पूर्व मध्य रेलवे के एडिशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर मनीष शर्मा ने प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ द्वारा की गई मांग के आलोक में जानकारी देते हुए बताया गया कि रक्सौल रेलवे स्टेशन के लिए दो लिफ्ट की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसके सिविल इंजीनियरिंग कार्य के लिए टेंडर फाइनल किया जा रहा है. शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा.

वहीं एलिवेटर रोड सहित फुटओवरब्रिज के निर्माण की मांग के संदर्भ में बताया कि रक्सौल एनएसजी- 3 श्रेणी का स्टेशन है और मानदंडों के अनुसार एक फुटओवरब्रिज की आवश्यकता होती है. प्रवेश द्वार के पश्चिमी तरफ पहले से ही 20 फीट चौड़ा फुटओवरब्रिज मौजूद है. आगे प्रवेश द्वार के पूर्वी भाग में स्थित पुराने फुटओवरब्रिज को बंद किये जाने की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के प्रति खेद व्यक्त करते हुए शर्मा ने कहा है कि पूर्व की ओर स्थित पुराने फुटओवरब्रिज ने अपनी कोडल लाइफ को समाप्त कर दिया है. इसे तोड़ दिया जाएगा. उक्त जानकारी रेलवे द्वारा बीते 13 दिसंबर को पीएमओ के माध्यम से डॉ. शलभ को दी गई है.

हटाया जाएगा पुराना जर्जर फुटओवरब्रिज

बता दें कि डॉ. शलभ ने एलिवेटर रोड सहित फुटओवरब्रिज के निर्माण के साथ लिफ्ट और अतिरिक्त एस्केलेटर की सुविधा प्रदान कर नेपाल के मुख्य द्वार पर स्थित रक्सौल रेलवे स्टेशन को इसके गौरव के अनुरूप विकसित किये जाने की मांग की थी. रेलवे द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाबत डॉ. शलभ ने कहा कि फिलहाल लिफ्ट की मांग स्वीकार कर ली गई है. पुराना जर्जर फुटओवरब्रिज जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकता है उसे हटाने का निर्णय भी ले लिया गया है. अगले चरण में एलिवेटर रोड सहित एक अतिरिक्त फुटओवरब्रिज के निर्माण के साथ यहां एस्केलेटर की मांग भी रेलवे द्वारा अवश्य स्वीकार कर ली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें