ओडिशा:बिसरा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन, पांच ट्रेनें रद्द, छह परिवर्तित मार्ग से चलीं, तीन शॉर्ट टर्मिनेट
बिसरा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के कारण पांच ट्रेनें रद्द की गयी हैं. छह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं. तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
राउरकेला: बिसरा पब्लिक एक्शन कमेटी की ओर से सोमवार को सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ बिसरा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू किया गया. सुबह 6 बजे से इस अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की गयी. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर प्रभावित हो गया. आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों के दोबारा बिसरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. पूर्व विधायक जार्ज तिर्की, पूर्व विधायक हालु मुंडारी, बीजद के प्रदीप राउतराय, बिसरा सरपंच सूरज नायक, वामपंथी नेता सुरेंद्र दास सहित अन्य शामिल हैं. बिसरा में आंदोलन के कारण पांच ट्रेनें रद्द की गयी हैं. छह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं. तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
परिवर्तित मार्ग से चलीं ये ट्रेनें
18477 : पुरी-योग नगरी ऋर्षिकेष एक्सप्रेस को चक्रधरपुर-राजखरसावां-जिरुली-नयागढ़-झारसुगुड़ा रोड होकर चलाया गया. यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट चक्रधरपुर-राउरकेला-झारसुगुड़ा में नहीं गयी.
12869 : छात्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग राउरकेला-एनएक्सएन-हटिया-मुरी-केएसएक्स-बोकारो-आद्रा-एमडीएन-खड़गपुर होकर चलाया गया.
18478 : योग नगरी ऋर्षिकेष-पुरी एक्सप्रेस को राउरकेला-एनएक्सएन-हटिया-मुरी-चांडिल-टाटा होकर चलाया गया.
13288 : राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटानगर-चांडिल-मुरी-हटिया-नुआगांव-राउरकेला होकर चली.
20818 : नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी-हटिया- नुआगांव-राउरकेला होकर चली.
12833 : अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर होकर चली.
Also Read: ओडिशा : एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग पर आज बिसरा बंद, रेलवे को दी गई चेतावनी
इन ट्रेनों की गंतव्य से पहले समाप्त की गयी सेवा
22862 : कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा राउरकेला स्टेशन में समाप्त की गयी. इसी रैक को पुन: राउरकेला से टिटिलागढ़ तक निर्धारित मार्ग पर पैसेंजर स्पेशल बनाकर चलाया गया.
12871 : हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस की यात्रा चक्रधरपुर स्टेशन में समाप्त की गयी. यह रैक 22862 कांटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस बनाकर चक्रधरपुर से हावड़ा तक चलाया गया.
08163 व 08164 : चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू का परिचालन मनोहरपुर तक किया गया.
Also Read: झारखंड : बिसरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू, ट्रैक पर बैठे सैकड़ों लोग, देखें PHOTOS
ये ट्रेनें रहीं रद्द
08107 व 08108 : राउरकेला-चक्रधरपुर- राउरकेला एक्सप्रेस स्पेशल
08163 व 08164 : चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर सारंडा मेमू स्पेशल
18109 : टाटा इतवारी एक्सप्रेस
Also Read: ओडिशा के नए राज्यपाल ने शपथ लेने से पहले पुरी में किया भगवान जगन्नाथ के दर्शन