17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लातेहार में रेल चक्का जाम, दो घंटे तक खड़ी रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस

झारखंड के लातेहार जिला में मंगलवार (16 दिसंबर, 2020) को लोगों ने रेल चक्का जाम कर दिया. बरवाडीह, लातेहार, केचकी व छिपादोहर रेलवे स्टेशनों पर सीआइसी सेक्शन के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर संयुक्त एकता मंच की अगुवाई में बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया गया.

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिला में मंगलवार (16 दिसंबर, 2020) को लोगों ने रेल चक्का जाम कर दिया. बरवाडीह, लातेहार, केचकी व छिपादोहर रेलवे स्टेशनों पर सीआइसी सेक्शन के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर संयुक्त एकता मंच की अगुवाई में बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया गया.

सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह, राजद अध्यक्ष अली हसन अंसारी, महिला समाजसेवी संतोषी शेखर व यूथ कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में हुए इस आंदोलन में अलग-अलग गांवों के करीब 200 ग्रामीण शामिल हुए. इससे पहले शहर के बाबा भीमराव आंबेडकर चौक से रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च निकाला गया.

इससे पहले, संयुक्त एकता मंच के तत्वावधान में 10 दिसंबर, 2020 को भी सामूहिक उपवास व धरना कार्यक्रम किया गया था. संयुक्त एकता मंच का कहना है कि कई बार रेलवे मंत्रालय व रेलवे के आला अधिकारियों के अलावा सांसद व विधायकों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रहा.

Also Read: बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष घोषित करने के मामले में हाइकोर्ट ने दिया यह आदेश

यही वजह है कि 15 दिसंबर को मंच के तत्वावधान में बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम किया गया. इस दौरान आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठना चाह रहे थे, लेकिन आरपीएफ ने उन्हें ट्रैक पर जाने से रोक दिया. बावजूद इसके आंदोलनकारी ट्रैक पर ही काफी देर तक जमे रहे. वहां से हटाये जाने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर पर धरना पर बैठ गये.

बाद में आंदोलनकारियों ने स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ इंस्पेक्टर को एक मांग पत्र सौंपा. आंदोलन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि अगले 15 दिन में उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं हुआ, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे. रेलवे के अधिकारियों ने जब यह आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर इस दौरान विचार किया जायेगा, तब वे ट्रैक से हटे.

Also Read: ट्रांजिट परमिट के बगैर कोयला ढुलाई का आरोप, वन विभाग ने जब्त की मालगाड़ी

संयुक्त एकता मंच के रेल चक्का जाम के कारण शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन मंगरा स्टेशन पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक खड़ी रही. वहीं, लातेहार रेलवे स्टेशन पर कोयला लदी दो मालगाड़ियों को घंटों खड़े रहना पड़ा.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें