19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चोरों ने उड़ा ली लाखों की रेल पटरी, पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह को दबोचा, चौंकाने वाला खुलासा…

खगड़िया में एक बड़े गिरोह ने कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना की कई पटरियों को चुरा लिया. पुलिस ने रंगेहाथों चोरों को दबोचा और जाल बिछाकर इस गिरोह के पास पहुंची. लेकिन जो खुलासा हुआ वो चौंकाने वाला है...

खगड़िया: कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना के अंतर्गत बिशनपुर स्टेशन व अंबा मोड़ के बीच स्थित 25 नंबर पुल के निकट से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की रेल पटरी चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि रेल पटरी चोरी मामले में पुलिस ने 13 लोगों को उठाया है. पुलिस सभी से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आधी दर्जन रेल पटरी बरामद भी की है. एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो जब्त किया है.

सौ से अधिक रेल पटरी हुई चोरी

मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के दौरान बिशनपुर स्टेशन व अंबा मोड़ के निकट रखी हुई सौ से अधिक रेल पटरी संगठित गिरोह के द्वारा चोरी की गयी है. यहां यह भी गौरतलब है कि यदि पुलिस के द्वारा रेलवे की पटरी की चोरी पकड़ में नहीं आती तो ठेकेदार व रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से रेल की पटरी की चोरी का आरोप लग सकता था.

पुलिस शिकायत मिलने के बाद भी रही लापरवाह

बताया जाता है कि 21 जनवरी को ही ठेकेदार के द्वारा रेल पटरी चोरी करने के संबंध में एफआईआर दर्ज करने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस अगर-मगर कर प्राथमिकी दर्ज करने में टालमटोल करती रही. बताया जाता है आरके झा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि द्वारा पुलिस को सूचना 21 जनवरी को दी गयी थी. पुलिस ने जिस तरह से रेल की पटरी ले जाने का उपकरण बरामद किया है उससे साफ है कि रेल पटरी चोरी करने का जाल लंबा है.

Also Read: बिहार में मुखिया पति का तालिबानी फरमान: बदचलन बता भरी सभा में महिला को बांधकर पीटा, 1 गिरफ्तार, 12 पर केस
जाल बिछाकर चोरों को दबोचा…

बताया जाता है कि पुलिस ने दो टेलर, एक लोडर के साथ बखरी में छह लोगों को मंगलवार की सुबह रंगे हाथ पकड़ लिया. उक्त लोग चोरी की रेल पटरी अनलोड कर वापस लौट रहे थे. पुलिस ने टेलर व लोडर के साथ छह लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों के मोबाइल पर लगातार फोन आने लगा था. पुलिस ने दबाव बनाया कि फोन करने वालों को किसी तरह बुलाए. उक्त लोगों ने अपने साथी को तब यह कहकर बुलाया कि गाड़ी फंसी हुई है. जिसके बाद एक बोलेरो से सात लोग घटनास्थल पर आ गये और पुलिस ने सभी को दबोच लिया.

करीब 50 लाख से अधिक पटरी का मूल्य, गिरोह शामिल

पुलिस ने पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर समस्तीपुर से पहले बिशनपुर में चोरी की पटरी भी बरामद की. पटरी चोरों ने बताया है कि इसका उपयोग निर्माणाधीन अलौली रिंग बांध में भी किया जा रहा है. बताया जाता है कि एक रेल पटरी की लंबाई 13 मीटर होती है. जबकि 1 मीटर पटरी का वजह करीब 13 किलो होता है. इसी से 100 रेल पटरी का मूल्य समझा जा सकता है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें