आगरा: रेलवे कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, सुसाइड नोट में उत्पीड़न का लगाया आरोप
आगरा में कैंट स्टेशन पर टेक्नीशियन के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कर्मचारी के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसके बाद छानबीन शुरू हो गई है.
Agra : आगरा में कैंट स्टेशन पर टेक्नीशियन के पद पर लाइट विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर हालत में कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कर्मचारी ने आत्महत्या के बाद एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने आत्महत्या करने के लिए लाइट विभाग में तैनात दूसरे कर्मचारी के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. और रेलवे के अधिकारी भी जांच की बात कह रहे हैं.
कर्मचारी के साथी ने अस्पताल में भर्ती करवाया
जानकारी के अनुसार अलवर राजस्थान निवासी नवीन मीणा उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के आगरा कैंट में ट्रेन लाइट विभाग में टेक्नीशियन के पद पर तैनात है. आगरा में वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे कुछ समय पहले उनकी पत्नी गर्भवती होने के चलते राजस्थान चली गई. सोमवार सुबह 8:30 बजे नवीन मीणा ने अपने कमरे पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. नवीन मीणा के एक साथी को जब इसकी जानकारी मिली तो वह गंभीर हालत में नवीन को आगरा कैंट क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले गया. जहां पर नवीन का इलाज चल रहा है. नवीन मीणा आगरा में 5 साल से नौकरी कर रहे हैं.
कर्मचारी के पास से मिला सुसाइड नोट
घटना की जानकारी जब रेलवे विभाग के अधिकारियों को लगी तो विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में रेलवे की पीआरओ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. वही बताया जा रहा है की कर्मचारी नवीन मीणा के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस सुसाइड नोट में नवीन ने लिखा है “मुझे एडीईई/कर्मचारी टेक्नीशियन तृतीय ब्रजमोहन चाहर द्वारा बार बार टॉर्चर किया जा रहा है. ये लोग मुझे ड्यूटी पर धमकाते हैं. कि तुझे ड्यूटी करना हम सिखाएंगे” इतना लिखने के बाद कर्मचारी बेहोश हो गया.
आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि कर्मचारी द्वारा उठाए गए आत्महत्या कदम के मामले में जांच समिति गठित कर दी गई है. पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.