आगरा: रेलवे कर्मचारी करेंगे विधायक और सांसद के घर का घेराव, NPS हटाकर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग

आगरा में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की कार्य समिति की एक बैठक संपन्न हुई. कर्मचारी संघ के महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नई पेंशन स्कीम को खत्म करने और पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग के लिए हम 22 नवंबर को दिल्ली में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2023 9:52 PM
an image

Agra: यूपी के आगरा में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की कार्य समिति की एक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में कर्मचारियों को आने वाली तमाम समस्याएं और विसंगतियों के बारे में चर्चा की गई व उनके निराकरण के सुझाव भी दिए गए. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हर 4 से 5 महीने में कर्मचारी संघ की कार्यसमिति की एक बैठक की जाती है.

इससे पहले यह बैठक प्रयागराज में की गई थी. आज आगरा के अर्जुन नगर में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में कर्मचारियों की जो समस्याएं होती है उनके बारे में चर्चा की जाती है. साथ ही उनको किस स्तर से सुलझाया जा सके इस पर भी बात होती है. जिसमें ट्रैक मेंटेनेंस कर्मचारी, रनिंग के कर्मचारी आदि की समस्याएं शामिल है.

दिल्ली में 22 नवंबर को होगा बड़ा प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि ट्रैक मैन कर्मचारियों का साइकिल भत्ता और वर्दी भत्ता नहीं मिल रहा है. साथ ही रनिंग कर्मचारियों को फॉर सेल एलाउंस को रिवाइज करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम को खत्म करने और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग के लिए हम 22 नवंबर को एक बड़ा प्रदर्शन दिल्ली में करने जा रहे हैं. इससे पहले 2022 में भी इस तरह का प्रदर्शन किया गया था, जिसमें लाखों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए थे. इस बार भी आंदोलन में लाखों की संख्या में कर्मचारी शामिल होंगे और निश्चित ही इससे सफलता भी मिलेगी.

ये लोग रहे मौजूद

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ यूएम आरकेएस केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में आगरा नगर कार्यवाहक हरेंद्र दुबे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधा वल्लभ त्रिपाठी, जोनल अध्यक्ष राजाराम मीणा, जोनल महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा, जोनल संगठन सी के चतुर्वेदी, सहायक महामंत्री रूपम पांडे, भूपेंद्र राणा विभाग प्रमुख, डीएमएस हरि बल्लभ दीक्षित, बंसी बदन झा आदि लोग मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में एनपीएस के विरोध में सांसद और विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला भी लिया गया.

Exit mobile version