Railway: लखीसराय के मननपुर का गेटमैन लापता, अपहरण की जतायी जा रही आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस
Railway: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के अंतर्गत आनेवाले किऊल-जमुई रेलखंड के मननपुर स्टेशन के पास रेल पार पथ का गेटमैन शुक्रवार की रात ड्यूटी के दौरान साढ़े दस बजे से लापता है.
Railway: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के अंतर्गत आनेवाले किऊल-जमुई रेलखंड के मननपुर स्टेशन के पास रेल पार पथ का गेटमैन शुक्रवार की रात ड्यूटी के दौरान साढ़े दस बजे से लापता है. गेटमैन की कोई खोज खबर नहीं है. गेटमैन के अपहरण की आशंका जतायी जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Also Read: Munger: मां-पिता की हैवानियत, बेटे को अपने पास रखा, चार बेटियों को पंजाब से भगाया बिहार
अपहरण किये जाने की जतायी जा रही आशंका
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के अंतर्गत किऊल-जमुई रेलखंड के मननपुर स्टेशन के समीप गेट संख्या 51सी का गेटमैन रंजीत कुमार यादव शुक्रवार की रात 10:30 बजे से अपनी ड्यूटी करने के समय से लापता है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने गेटमैन का अपहरण कर लिया है.
Also Read: Bhagalpur: आंधी-तूफान में 1.32 लाख वोल्ट के 17 टावर गिरे, बांका से बिजली लेकर की जा रही आपूर्ति
रात 10:20 के बाद स्टेशन प्रबंधक से गेटमैन की नहीं हो पायी बात
घटना की सूचना मिलने पर जमुई जीआरपी प्रभारी अशोक साह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि गेटमैन बाराजोड़ झाझा का रहनेवाला है. मालूम हो कि गेटमैन रंजीत कुमार यादव की शुक्रवार की रात 10:20 बजे मननपुर स्टेशन प्रबंधक से बात हुई थी. उसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पाया है.
Also Read: Flood: बाढ़ को लेकर तटबंधों का निर्माण कार्य जोरो पर, मानसून पूर्व पूरा होगा कटाव निरोधक कार्य
टेबल पर पड़ा मिला गेटमैन का बैग और गमछा
गेटमैन रंजीत कुमार यादव से बात नहीं होने पर स्टेशन प्रबंधक ने जानकारी लेने के लिए पोर्टर को भेजा. वहां पहुंचने पर देखा गया कि रंजीत कुमार यादव का बैग और गमछा टेबल पर पड़ा हुआ है और रंजीत कुमार यादव वहां से लापता है. इस के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
Also Read: Railway: गुवाहाटी और देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन 22 से, कटिहार, नवगछिया, मुंगेर, भागलपुर में रुकेगी ट्रेन
गेट पर तैनात किया गया पोर्टर
मालूम हो कि पूर्व मध्य रेलवे के हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर दर्जनों ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं. ऐसे में स्टेशन प्रबंधक ने पोर्टर को तत्काल गेट संख्या 15सी पर गेटमैन के स्थान पर पोर्टर को भेज कर गेट खोलने-बंद करने का काम संचालित कराया, ताकि रेल सेवा बाधित ना हो.