काशी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- 7 साल में रेलवे स्टेशनों की बदली तस्वीर, अब हर स्टेशन है साफ-सुथरा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को रि-डेवलपमेंट का खाका खींचा जा रहा है. एनडीए सरकार में पहले की कांग्रेस सरकार के 1100 करोड़ की अपेक्षा अब 12,000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष यूपी में खर्च किए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2021 4:01 PM

Varanasi News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिवसीय दौरा पूरा कर काशी से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए. रेल मंत्री दो बार वाराणसी कैंट स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे. वाराणसी कैंट स्टेशन की साफ सफाई, व्यवस्था जांचने के बाद स्टेशन पर वेंडर से चाय पीने के बाद गुणवत्ता जांची और धन्यवाद कहा.

काशी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- 7 साल में रेलवे स्टेशनों की बदली तस्वीर, अब हर स्टेशन है साफ-सुथरा 3

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी दौरे की शुरुआत शुक्रवार को बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका में महाप्रबंधक के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर रेलवे के चल रहे सभी प्रोजेक्ट पर जानकारी ली. बैठक के बाद रेल मंत्री बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया गए. वहां पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी से हाल चाल जाना.

काशी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- 7 साल में रेलवे स्टेशनों की बदली तस्वीर, अब हर स्टेशन है साफ-सुथरा 4
Also Read: Varanasi News: अपर पुलिस आयुक्त ने दरोगा महेश सिंह को किया बर्खास्त, रिश्वत मामले में पाया गया दोषी

रेल मंत्री बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद उन्होंने शुक्रवार की देर रात वाराणसी स्टेशन पर निरीक्षण किया. स्टेशन पर रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत की और यात्रियों से फीड बैक भी जाना.

Also Read: Varanasi News: धर्मांतरण के विरोध में हनुमान चालीसा, विहिप-बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लोगों को किया जागरूक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज से 10 साल पहले किसी भी रेलवे स्टेशन पर आप जाते थे. आप सभी वहां की सफाई व्यवस्था देखते थे तो आप को अंदाजा होगा कि क्या होता था. पिछले 7 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी उपलब्धि है कि देश भर के स्टेशन इतने साफ सुधरे हुए हैं. पहले की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ हैं. इसमें पहला है सफाई. दूसरा है एस्केलेटर और चौड़े फुटओवर ब्रिज जैसी यात्री सुविधाएं, जो आम जनता को दिख रही है. अब इससे भी बड़ी सोच के साथ प्रधानमंत्री ने गांधीनगर कैपिटल और रानी कमलापति भोपाल स्टेशन विकसित किए हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को रि-डेवलपमेंट का खाका खिंचा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में रेल परियोजनाओं के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष खर्च किया जाता था. एनडीए सरकार में अब 12,000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश में खर्च किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए योजनाओं का अंबार लगा हुआ है. रेलवे की जनोपयोगी सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version