कोरोना काल में रेल मंत्री ने कोलकाता को दी सौगात, इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फूल बागान मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन

Kolkata Metro News, Indian Railways, Piyush Goyal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को कोरोना काल में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक सौगात दी. श्री गोयल ने रविवार शाम को इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरोडिर के अंतर्गत फूल बागान मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया. सोमवार (5 अक्टूबर, 2020) से इस स्टेशन को आम यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2020 6:29 PM

कोलकाता (जे कुंदन) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को कोरोना काल में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक सौगात दी. श्री गोयल ने रविवार शाम को इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरोडिर के अंतर्गत फूल बागान मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया. सोमवार (5 अक्टूबर, 2020) से इस स्टेशन को आम यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा.

अब सेक्टर-5 से फूल बागान जाने में सिर्फ 16 मिनट लगेंगे. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने घोषणा की कि कोलकाता वासियों के लिए यह एक तोहफा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सभी ने सराहनीय काम किया है. वे बधाई के पात्र हैं.

रेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 के दिसंबर महीने तक इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना पूरी कर ली जायेगी. रेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में इस परियोजना की शुरुआत हुई थी, लेकिन कई कारणों से इसमें विलंब होता गया. जमीन व राज्य सरकार द्वारा परियोजना से संबंधित कुछ फेरबदल करने की मांग की वजह से तय समय पर काम पूरा नहीं किया जा सका.

वर्ष 2015 में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना का संज्ञान में लिया और हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इसके बाद से काम में तेजी आयी और इसी वर्ष 13 फरवरी को इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन हुआ.

Also Read: IRCTC/Indian Railways: 15 अक्टूबर से झारखंड, बिहार व बंगाल को मिलेंगी 100 नयी ट्रेनें, त्योहारों में घर जाना होगा आसान

श्री गोयल ने कहा कि फूल बागान मेट्रो स्टेशन शुरू होने से शहर के दो अलग-अलग छोर आपस में मिल जायेंगे और सिर्फ 16 मिनट में सेक्टर-5 से फूल बागान तक का सफर तय हो जायेगा. रेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 से भारतीय रेल को प्रदूषण मुक्त करने का लक्ष्य है. देश में सभी ट्रेनें बिजली से ही चलेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल अपने सभी लक्ष्य को पूरा कर रही है और समूचा विश्व इसे देख रहा है.

कोरोना काल में रेल मंत्री ने कोलकाता को दी सौगात, इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फूल बागान मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन 4
ऐसा है फूल बागान स्टेशन

इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के तहत फूल बागान मेट्रो स्टेशन पहला भूमिगत स्टेशन है. सियालदह रेलवे स्टेशन के पास होने की वजह से इसे महत्वपूर्ण स्टेशन माना जा रहा है. स्टेशन को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है, जहां तमाम सुविधाएं हैं. कुल तीन प्रवेश द्वार हैं. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बैठने के लिए 42 सीटें हैं. स्टेशन पर बैगेज स्कैनर व डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. खुदकुशी की घटना को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर की व्यवस्था है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: रांची से अजमेर शरीफ जाना आसान, त्योहारों पर रेलवे चलायेगा 41 स्पेशल ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देखें इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना

इस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन 13 फरवरी, 2020 को हुआ. पहले चरण में सेक्टर-5, करुणामयी, सेंट्रल पार्क, सिटी सेंटर, बंगाल केमिकल व साल्ट लेक स्टेडियम तक इस्ट-वेस्ट मेट्रो की शुरुआत हुई. रविवार को इस कड़ी में इस्ट-वेस्ट मेट्रो को फूल बागान मेट्रो स्टेशन तक विस्तार कर दिया गया. इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का आखिरी पड़ाव हावड़ा मैदान है. इसके बीच में सियालदह, धर्मतल्ला, महाकरण व हावड़ा स्टेशन हैं. इन सभी स्टेशनों के निर्माण का काम जारी है.

कोरोना काल में रेल मंत्री ने कोलकाता को दी सौगात, इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फूल बागान मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन 5

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस आधुनिक फूल बागान मेट्रो स्टेशन को जल्द शुरू करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को बधाई दी. कार्यक्रम में महिला और बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी व मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी भी उपस्थित थे.

कोरोना काल में रेल मंत्री ने कोलकाता को दी सौगात, इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फूल बागान मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन 6

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना की कुल लंबाई 16.5 किलोमीटर है. 8574.98 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना का काम हो रहा है. फूल बागान स्टेशन के लिए वाणिज्यिक सेवाएं सोमवार से शुरू होंगी. सुबह आठ बजे से रात 7:50 बजे तक साल्टलेक सेक्टर-5 से फूल बागान तक मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. अंतिम ट्रेन रात 7:30 बजे होगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version