आगरा में रेलवे अधिकारी की बेटी ने दर्ज कराई एफआईआर, पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना समेत गंभीर आरोप

रेलवे मंडल में तैनात एक बड़े अधिकारी की बेटी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है. पीड़ित महिला ने इस मामले में थाने में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

By Radheshyam Kushwaha | July 12, 2023 6:13 PM
an image

आगरा. यूपी के आगरा से हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है. रेलवे मंडल में तैनात एक बड़े अधिकारी की बेटी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है. अफसर की बेटी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने इस मामले में थाने में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के अनुसार आगरा रेल मंडल के एक अधिकारी ने 7 महीने पहले अपनी बेटी की शादी की थी.

पति पर लगाया गंभीर आरोप

यह शादी रेलवे के बंगले में धूमधाम से संपन्न हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही अधिकारी की बेटी परेशान रहने लगी, ऐसे में उसने अपने पिता को इस बारे में बताया. जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर सदर थाने में महिला के पति और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. सदर थाने में दर्ज एफआइआर के अनुसार महिला द्वारा पति और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति रात भर घर से बाहर रहता था और उसका सामना नहीं करता था.

Also Read: आगरा विवि में बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों ने दी परीक्षाएं, आधी-अधूरी तैयारियों के साथ शुरू हुई परीक्षा
मामले की जांच में जुटी पुलिस

ऐसे में उसे शक होने लगा जब लड़की ने कुछ पूछा तो उसने अभद्रता करने के साथ ताने देने लगा. कुछ समय बाद सास ने बहू पर बेटे का 40 लाख का लोन रेलवे अधिकारी से अदा करवाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. परेशान होकर अधिकारी की बेटी घर वापस आ गई, जब परिवार बचाने को उसकी मां उसे लेकर ससुराल छोड़ने गई तो सास और पति ने दोनों के साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Exit mobile version