Loading election data...

बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे की अनोखी पहल, कोसी क्षेत्र के 28 स्टेशन पर खुलेंगे यात्री सुविधा केंद्र

रेल टिकट के लिए यात्रियों को अब रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस काउंटर पर लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे जल्द ही कोसी क्षेत्र के 28 स्टेशन यात्री सुविधा केंद्र खोलने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 2:52 PM
an image

कोसी क्षेत्र के 28 रेलवे स्टेशन पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की जा रही है. रेलवे अब सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, रोसरा, लहेरियासराय, बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज सहित 28 रेलवे स्टेशनों पर पीआरएस एवं यूपीएस टिकट काटने के लिए यात्री सुविधा केंद्र खोलने जा रही है. जिसके लिए रेलवे ने काम शुरू कर दिया है.

तीन साल के लिए दिया जा रहा लाइसेंस

यात्री सुविधा केंद्र खोले जाने के लिए फिलहाल रेलवे तीन साल का लाइसेंस दे रहा है. तीन वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद अधिकारियों द्वारा संतोषजनक काम को देखते हुए इसे बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए निर्धारित लाइसेंस शुल्क भी रेलवे को देना होगा. रेलवे ने 29 जुलाई तक आवेदन देने की अंतिम तिथि निर्धारित की है. चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. लेकिन इससे पहले रेलवे के वेबसाइट पर उपलब्ध सभी शर्तें और प्रक्रिया चयन अभ्यर्थियों को पूरी करनी होगी.

वेबसाईट पर उपलब्ध है सारी जानकारी 

इस सुविधा केंद्र पर काम करने के लिय जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा. उन्हें संबंधित स्टेशनों के बाहर यात्री सुविधा केंद्र खोलकर रेलवे का अनारक्षित और आरक्षित टिकट काटना होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाईट से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: श्रावणी मेला 2022 : जलाभिषेक को लेकर तैयार हुआ गरीबनाथ मंदिर, सीसीटीवी से रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर
जेब थोड़ी ढीली हो सकती है

इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस काउंटर पर लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी. यात्री अपनी सुविधा अनुसार रेलवे स्टेशन के बाहर भी आरक्षित टिकट को बनवा सकते हैं. यहां पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप माडल की तर्ज पर यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोला जाएगा. हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने वाले यात्रियों की जेब थोड़ी ढीली हो सकती है.

Exit mobile version