Indian Railways: रेल यात्रियों के अच्छी खबर, अब IRCTC ऐप या वेबसाइट से बुक कर सकेंगे 24 टिकट
Indian Railways:रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी से एक यूजर आईडी पर एक महीने में 06 टिकट बुक हो सकते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गई है. इसके साथ ही आईआरसीटीसी यूजर आईडी को आधार से लिंक करने वालों को एक महीने में 24 ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की छूट दी गई है.
Indian Railways: इंडियन रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट इंडियन कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने टिकट बुकिंग में यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है. इंडियन रेलवे की ट्रेन से सफर करने वाले यात्री एक महीने में छह के बजाय 12 टिकट की बुकिंग कर सकेंगे. मगर, आईआरसीटीसी की साइट से आधार लिंक वाले यात्रियों को 12 के बजाय 24 टिकट बुकिंग कराने की सहूलियत दी गई है. यह फरमान बरेली में आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने वालों को भी मिल गया है.
रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी से एक यूजर आईडी पर एक महीने में 06 टिकट बुक हो सकते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गई है. इसके साथ ही आईआरसीटीसी यूजर आईडी को आधार से लिंक करने वालों को एक महीने में 24 ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की छूट दी गई है. मगर, इसके लिए आईआरसीटीसी से आधार कार्ड को लिंक करना पड़ेगा.टिकट बुकिंग करने वाले यात्री यह सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट के साथ ही ऐप से भी ले सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आधार लिंक आईआरसीटीसी की वेबसाइट एवं ऐप से आधार लिंक करने के लिए डब्लूडब्लूडब्लू आईआरसीटीसी डॉट कॉम डॉट इन (www irctc.com.in) पर जाना होगा. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड भर के लॉग इन करना पड़ेगा.मेनू में जाकर अकाउंट पर क्लिक कर लिंक को आधार से कनेक्ट होगा.इसके बाद आधार कार्ड में दर्ज नाम, आधार नंबर आदि की जानकारी देनी होगी.चेकबॉक्स पर टिक करने के बाद ओटीपी भरना होगा.आधार लिंक होते ही कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद