Railway: बड़हिया में ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन, लाल झंडा लगा कर हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रोका
Railway: बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन को रोक दिया और ट्रैक पर उतर कर बैठ गये.
Railway: बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन को रोक दिया और ट्रैक पर उतर कर बैठ गये. लाल झंडी लगा कर आंदोलनकारियों ने अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया. आंदोलनकारियों के आह्वान पर बड़हिया बाजार भी आज बंद है. बड़हिया रेल संघर्ष समिति के आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
Also Read: Munger: मां-पिता की हैवानियत, बेटे को अपने पास रखा, चार बेटियों को पंजाब से भगाया बिहार कोरोना काल के पूर्व ठहराव वाली ट्रेनों का पुन: ठहराव शुरू होआंदोलनकारियों की मांग है कि कोरोना काल से पहले बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव वाली ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू किया जाये. मालूम हो कि बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पूर्व के ठहराव वाली कई ट्रेनों का अभी तक ठहराव शुरू नहीं किया गया है. इससे पहले भी समिति ने आंदोलन किया था. लेकिन, जिला प्रशासन और रेलवे के वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन शांत कर दिया गया था.
समिति के सदस्यों का कहना है कि रेलवे के वरीय अधिकारियों ने कुछ ट्रेनों को पहले की तरह ठहराव का आदेश दिया था. साथ ही अन्य ट्रेनों के ठहराव का भी आश्वासन दिया था. लेकिन, ऐसा नहीं होने के कारण संघर्ष समिति ने पुनः आंदोलन का फैसला किया है. रेल प्रशासन ने वादा किया था कि जिस दिन ट्रेनों से शून्य यानी स्पेशल हटेगा, सभी ट्रेनों का ठहराव स्वतः पूर्ववत हो जायेगा. लेकिन, ऐसा अभी तक नहीं हो सका.
Also Read: Banka: भाई से मिलाने का लालच देकर मामा ने रिश्ते को किया कलंकित, दो दिन बाद भाग कर पीड़िता ने बचाई जान Also Read: Railway: गुवाहाटी और देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन आज से, कटिहार, नवगछिया, मुंगेर, भागलपुर में रुकेगी ट्रेन बड़हिया में अभी तक नहीं दिया गया है कई ट्रेनों का ठहरावबड़हिया स्टेशन पर जो ट्रेनें रुकती थीं, वे अब हॉल्ट पर तो रुक रही हैं, लेकिन बड़हिया स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है. बड़हिया में पहले से ठहराव वाली ट्रेनें 18181/18182 टाटा छपरा कटिहार लिंक स्पेशल, 03105/03106 सियालदह-बलिया स्पेशल, 05847/05648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक साप्ताहिक और 02335/02336 भागलपुर लोकमान्य तिलक, 03419/03420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 03413/03414 मालदा नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 03483/03484 मालदा नई दिल्ली फरक्का और 081121/08622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस है. इन ट्रेनों का ठहराव वर्तमान में बड़हिया में नहीं है.
स्पेशल ट्रेन का दर्जा समाप्त होने पर ठहराव का दिया गया था आश्वासनमालूम हो कि बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर 25 जुलाई को सैकड़ों ग्रामीणों ने आठ घंटों तक रेल परिचालन को बाधित कर दिया था. इसके बाद एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता ने पांच ट्रेनों टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, पटना-धनबाद एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस, हावड़ा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस का ठहराव एक सप्ताह के अंदर कर दिया था. वहीं, अन्य ट्रेनो का ठहराव शून्य (स्पेशल) हटते ही ठहराव शुरू होने का आश्वासन दिया था. ट्रेनों के नंबर से शून्य हटाते हुए स्पेशल ट्रेन का दर्जा समाप्त कर दिया गया, लेकिन अभी तक सामान्य ट्रेनों में से किसी का भी ठहराव बड़हिया में नहीं दिया गया है.