Holi Special Train : होली पर्व को लेकर एकतरफा विशेष ट्रेनें चलाएगी रेलवे
होली को लेकर पूर्वी रेलवे से चलने वाली विशेष ट्रेनें अभी भी अपनी सेवा जारी रख रही है. और इन ट्रेनों में बर्थ अभी भी उपलब्ध हैं.
साहिबगंज : होली पर्व को देखते हुए 03135 सियालदह-पटना एकतरफा होली स्पेशल दानकुनी के रास्ते सियालदह से 23:55 बजे खुलेगी. 23 मार्च शनिवार की सुबह 10:00 बजे पटना पहुंचेगी. जो बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य व द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे. 03009 हावड़ा-दिल्ली एकतरफा होली स्पेशल दानकुनी के रास्ते हावड़ा से 08:35 बजे रवाना होगी और 24 मार्च रविवार को 09:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
पूर्वी रेलवे ने चलाई सात होली विशेष ट्रेनों , सीट उपलब्ध,
होली को लेकर पूर्वी रेलवे से चलने वाली विशेष ट्रेनें अभी भी अपनी सेवा जारी रख रही है. और इन ट्रेनों में बर्थ अभी भी उपलब्ध हैं. जहां 03133 सियालदह – गया स्पेशल, 03435 मालदा टाउन – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, 03549 आसनसोल – रक्सौल स्पेशल, 05763 आसनसोल – न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल, 09012 मालदा टाउन – वलसाड स्पेशल, 09014 मालदा टाउन – उधना स्पेशल ट्रेन में बर्थ उपलब्धता है.
हाेली में हुड़दंगियों व सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की नजर
होली को लेकर शुक्रवार को राजमहल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने का संदेश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने की. होली के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने की अपील की. कहा कि त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर अविलंब उन्हें सूचित करें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गश्ती गाड़ी के माध्यम से नजर बनाये रखेगी. सोशल मीडिया पर भ्रमित करने वाले पोस्ट न करें. अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए किसी पार्टी के बैनर तले किसी प्रकार का लाभ पहुंचाने वाला आयोजन न हो. आदर्श आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन हो. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि होली के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. भाईचारे के साथ पर्व को मनाने की अपील की. मौके पर एसआइ नितेश कुमार पांडेय, एसमुर्मू एएसआइ मो तस्लीम प्रमोद कु गुप्ता, घीसू शेख, बरकत अली, पंकज घोष, निर्भय सिंह, राज कुमार मंडल, हाजी मो मखदूम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित थे.