14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: बरेली से गुजरने वाली 12 ट्रेन रक्षाबंधन पर कैंसिल, बदले रूट से चलेगी सप्तक्रांति एक्सप्रेस

Train Cancelled: बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 15529/15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस को 30 और 31 अगस्त और 15621/15622 आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या एक्सप्रेस 31 अगस्त और 1 सितंबर को कैंसिल की गई है.

Train Cancelled: रक्षा रक्षाबंधन को लेकर ट्रेनों में पैसेंजर को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही हैं. बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 27 ट्रेन पहले ही नो रूम हो चुकी हैं, वहीं बाकी ट्रेनों में वेटिंग 200 से अधिक पहुंच गई है. इसी बीच रेलवे के कई ट्रेनों को निरस्त करने के कारण यात्रियों की समस्या और बढ़ गई है.

बिलासपुर मंडल में उच्चीकारण कार्यों के कारण ट्रेन कैंसिल

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली लंबे रूट की 12 ट्रेन कैंसिल की गई हैं. भारतीय रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में उच्चीकारण कार्यों के चलते कैंसिल किया गया है. ऐसे में यात्रियों को सफर पर निकलने से पहले ट्रेनों की जानकारी करना जरूरी हो गया है, जिससे वह ट्रेनों के मुताबिक अपनी यात्रा में बदलाव कर सकें.

ये रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 15529/15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस को 30 और 31 अगस्त और 15621/15622 आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या एक्सप्रेस 31 अगस्त और 1 सितंबर को कैंसिल की गई है. इसी तरह 12492/12491 बरौनी जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 और 3 सितंबर, 15211/15212 अमृतसर-दरभंगा के बीच चलने वाली जननायक एक्सप्रेस 30 अगस्त से 5 सितंबर तक, 14674/14673 सरयू यमुना एक्सप्रेस 31 अगस्त से 6 सितंबर तक, 14650/14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस को 2 से 5 सितंबर तक कैंसिल किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने 15655 कामाख्या- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को दो घंटे, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल को दो घंटे, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को एक घंटा रीशेड्यूल किया है.

Also Read: UP Weather Forecast LIVE: लखनऊ सहित कई जगह उमस से सुबह की शुरुआत, यहां होगी बारिश
बाघ एक्सप्रेस का संचालन 2 घंटे देरी से

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की काठगोदाम वाया बरेली से हावड़ा जाने वाली 13020 बाग एक्सप्रेस 30 अगस्त से 4 सितंबर तक 2 घंटे की देरी से चलाई जाएगी. यह ट्रेन अभी रात को 9:30 बजे काठगोदाम से चलकर रात 1.51 बजे बरेली आती है. मगर, अब 4 सितंबर तक यह ट्रेन काठगोदाम से 11:50 बजे चलकर सुबह 3:51 बजे बरेली आएगी. वहीं 5 सितंबर से ट्रेन का संचालन पूर्व की भांति किया जाएगा.

इनमें बढ़े स्लीपर एसी कोच

रेलवे ने बरेली से गुजरने वाली 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून और 15001-15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस से स्लीपर श्रेणी का एक-एक कोच हटाकर एक- एक एसी फर्स्ट क्लास के कोच लगाए गए हैं.

5 सितंबर तक बदले मार्ग से चलेगी सप्तक्रांति एक्सप्रेस

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते सप्तक्रांति एक्सप्रेस बदले रूट से चलाई जाएगी. 12557/15758 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 5 सितंबर तक लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, छपरा मुजफ्फरनगर से चलेगी और इसी मार्ग से लौटेगी.

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन घंटों की देरी से स्टेशन पर आ रही हैं. इससे यात्री काफी परेशान हैं. बरेली जंक्शन से गुजरने वाली राज्य एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, डबल डेकर एक्सप्रेस समेत कोई ट्रेन एक से 6 घंटे की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची हैं. इससे खफा यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के साथ ही ट्वीट कर नाराजगी जताई.

रक्षाबंधन पर नहीं चली स्पेशल ट्रेन

हर वर्ष रक्षाबंधन, और त्योहारों पर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाता है. मगर, इस वर्ष स्पेशल ट्रेन का संचालन नहीं किया गया है. इससे भी यात्री परेशान हैं. स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलती है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें