23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: बरेली-मुरादाबाद से गुजरने वाली 8 ट्रेनें दीपावली से पहले कैंसिल, सफर से पहले यहां देखें सूची

Cancelled Train List: 22541 वाराणसी-आनंद विहार एक्सप्रेस और 22542 वाराणसी-आनंद विहार एक्सप्रेस को 1 से 5 अक्टूबर तक कैंसिल करने का फैसला किया गया है, जिसके चलते महीनों पहले इन ट्रेनों के सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन कैंसिल कराने पड़ेंगे.

Cancelled Train List: उत्तर रेलवे की बरेली, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. मगर, अब उत्तर रेलवे ने वाराणसी रेलवे जंक्शन के यार्ड रीमॉडलिंग और अन्य कारणों के चलते ब्लॉक लेने का फैसला लिया है.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

इस ब्लॉक से बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ और शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 12353 हावड़ा वाया बरेली-लालकुआं एक्सप्रेस 6, और 13 अक्टूबर को, 12354 लालकुआं वाया बरेली-हावड़ा एक्सप्रेस को 7 और 14 अक्टूबर को, 51119 वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस और 15120 देहरादून-वाराणसी 1 से 7 अक्टूबर तक तथा 15127/15128 वाराणसी -नई दिल्ली और नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस को भी 1 से 7 अक्टूबर तक कैंसिल किया गया है.

ट्रेनों के बार-बार कैंसिल होने से पैसेंजर परेशान

22541 वाराणसी-आनंद विहार एक्सप्रेस और 22542 वाराणसी-आनंद विहार एक्सप्रेस को 1 से 5 अक्टूबर तक कैंसिल करने का फैसला किया गया है, जिसके चलते महीनों पहले इन ट्रेनों के सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन कैंसिल कराने पड़ेंगे. उत्तर रेलवे की 8 ट्रेनों के कैंसिल होने की सूचना स्टेशनों पर सूचना दे दी गई है. मगर,दीपावली से पहले ट्रेनों के बार-बार कैंसिल होने से पैसेंजर काफी परेशान हैं.

Also Read: योगी सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए हाई लेवल कमेटी की गठित, राज्य विधि आयोग को सौंपेगी रिपोर्ट
ट्रेनों में वेटिंग में इजाफा और नो रूम

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. दीपावली और छठ पूजा पर हर कोई घर जाने की तैयारी में है. मगर, इससे पहले ही ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. इससे पैसेंजर की मुश्किल बढ़ गई हैं. बरेली से गुजरने वाली ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है.

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 15529 सहरसा- आनंद विहार, 15530 आनंद विहार- सहरसा एक्सप्रेस, 15621 कामाख्या- आनंद विहार एक्सप्रेस, 15622 आनंद विहार- कामाख्या एक्सप्रेस,12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 12491 बरौनी- जम्मूतवी एक्सप्रेस,14673 शहीद एक्सप्रेस,12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 13005 पंजाब मेल, 12317 अकालतख्त एक्सप्रेस, 15079 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15651 लोहित एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में रिजर्वेशन को लेकर मारामारी है. इन ट्रेनों में 25 नवंबर तक वेटिंग 200 के पार है. इसके साथ ही कई ट्रेन नो रूम हो चुकीं हैं.

एनईआर चलाएगा 4 स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने दीपावली से पहले बरेली आगरा, मथुरा, लालकुआं आदि स्टेशनों के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके लिए एनईआर मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है. मगर, अभी उत्तर रेलवे ने किसी भी स्पेशल ट्रेन को चलाने का ऐलान नहीं किया है. इससे पैसेंजर की यात्रा का प्लान अटका है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें