Loading election data...

बरेली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 157 मिमी बारिश, स्मार्ट सिटी की खुली पोल, घरों में घुसा पानी

बरेली में बारिश की वजह से नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया,जिसके चलते लोगों को घरों का सामान सुरक्षित स्थान पर रखना पड़ा. घरों से गंदा पानी निकालने को रात भर लोग जूझते रहे. बारिश के चलते शहर के आधे बिजली फीडर बंद हो गए. इससे बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ता काफी परेशान रहे.

By Sanjay Singh | September 18, 2023 10:41 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बारिश ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां 24 घंटे में 157 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इससे पहले सितंबर में कभी इतनी बारिश नहीं हुई है. पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर होने वाली बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही. इसके बाद धूप निकली. लेकिन, बारिश की वजह से ​तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल घोल दी. शहर के कई रास्तों पर जलभराव हो गया है, तो वहीं कई जगह सड़क धंस गई.

बरेली में बारिश की वजह से नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया,जिसके चलते लोगों को घरों का सामान सुरक्षित स्थान पर रखना पड़ा. घरों से गंदा पानी निकालने को रात भर लोग जूझते रहे. बारिश के चलते शहर के आधे बिजली फीडर बंद हो गए. इससे बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ता काफी परेशान रहे.

Also Read: कानपुर: द्वारकाधीश के दरबार में ट्रॉफी लेकर माथा टेकने पहुंची काशी रुद्रास की टीम, खिलाड़ियों ने किए दर्शन
26 सितंबर तक बारिश की उम्मीद

सामान्य तौर पर मानसून 15 सितंबर तक खत्म हो जाता है, जिसके चलते 15 सितंबर के बाद बारिश नहीं होती है. मगर, इस बार 17 सितंबर से बारिश शुरू हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश 26 सितंबर तक जारी रहने की उम्मीद है. इससे पहले पांच दिनों तक जमकर बारिश होने की वजह से नदियां उफना गई थी. अब एक बार फिर बारिश शुरू होने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. 19 से 26 सितंबर तक बारिश की उम्मीद है. तेज हवाओं के साथ काले बादल छाए रहेंगे.

शहर के बिजली उपकेंद्र ठप

बारिश के बाद शहर में बिजली आपूर्ति की काफी खराब स्थिति है. शहर के कई बिजली घरों पर बिजली गिरने से विद्युत सप्लाई बंद हो गई. बिजली विभाग के मुताबिक 24 में से 11 विद्युत उपकेंद्र बिजली गिरने से ठप हो गए थे. इनको सोमवार को भी ठीक करने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही सीबीगंज में हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से भी बिजली सप्लाई बंद हो गई.

रविवार रात से सोमवार सुबह तक रामपुर रोड के जागृति नगर, आनंद विहार, स्वाले नगर, कर्मचारी नगर, विधौलिया, रजा कालोनी, हरुनगला, बानखाना, फरीदापुर, रहपुरा, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, बदायूं रोड समेत शहर के साथ देहात के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप थी. बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उन्होंने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र और अफसरों को बिजली आपूर्ति दुरुस्त कराने को लेकर फोन मिलाए. मगर, किसी का फोन नहीं रिसीव हुआ. इसके बाद एमवीवीसीएल की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई. बिजली आपूर्ति न होने से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति भी नहीं आई है.

इन इलाकों में जलभराव

झमाझम बारिश के बाद शहर के जगतपुर, हजियापुर, मढ़ीनाथ और बदायूं रोड के रास्तों पर पानी भर गया है. इससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने नगर निगम में शिकायत की. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके साथ ही शहर के नालों की सफाई नहीं होने के कारण नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में भर गया.

रामगंगा ने शुरू किया कटान, नदियों का बढ़ा जलस्तर

बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बरेली से गुजरने वाली रामगंगा, किच्छा, बहगुल, बदायूं से गुजरने वाली गंगा समेत मंडल की तमाम नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. यह बारिश उत्तराखंड में भी जमकर हो रही है, जिसके चलते बैराज से पानी छोड़ने का भी सिलसिला शुरू हो गया है. रामगंगा नदी और किच्छा नदी ने फसलों का कटान शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version