23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : बारिश ने डाला दुर्गापूजा घूमने वालों की खुशियों में खलल, तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश

पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा शुरु होने के साथ ही बारिश की शुरुआत हो गई है.सप्तमी के दिन से ही बारिश ने कोलकाता समेत जिलों दस्तक दे दिया है.अष्टमी के दिन सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई है.पूजा घूमने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

पश्चिम बंगाल में जहां एक तरफ दुर्गापूजा की धूम है वहीं बरसात ने पूजा घूमने वालों की खुशियों में खलल डाल दिया है. अष्टमी के दिन सुबह से ही कोलकाता समेत आस पास के इलाकों में बारिश शुरु हो गई है.मौसम विभाग के मुताबिक आज से लेकर दशमी तक बारिश की संभावना है. कोलकाता में बहुत तेज बारिश नहीं भी हुई ताे हल्की बारिश हो सकती है जबकि जिलों में तेज बारिश की संभावना है. सप्तमी को कोलकाता में कई घंटे तक बारिश हुई जिससे पूजा घूमने वालों के उत्साह पर पानी फिर गया. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक अष्टमी, नवमी को दक्षिण बंगाल के प्राय: सभी जिलों में ही कुछ समय के लिए बारिश होगी . दिनभर बादल छाये रहेंगे .पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली के साथ ही कोलकाता में भी सुबह से ही हो रही हैं.

Also Read: कानपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे को लेकर ममता बनर्जी ने जताया शोक, 27 लोगों की गयी जान
बारिश की वजह से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

मौसम विभाग के अनुसार अष्टमी के दिन सुबह से ही बारिश शुरु होगी. कई जगहों पर तूफान के साथ तेज हवाओं ने भी अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है.रविवार को कोलकाता सहित दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे सप्तमी उत्सव फीकी पड़ गई, वहीं हाल अष्टमी के दिन भी हुआ है. लोग चाहकर भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है. वहीं कई पूजा पंडालों में भी जलजमाव होना शुरु हो गया है. कोलकाता समेत जिलों में शुरु हुई बारिश ने पूजा घूमने वालों का मजा किरकिरा कर दिया है.

अष्टमी से विजय दशमी तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 72 घंटों में पूरे दक्षिण बंगाल में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मध्य और पूर्वोत्तर भारत में मंगलवार से भारी बारिश शुरू हो सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, ‘बंगाल की खाड़ी में बनने वाले एक सिनॉप्टिक वेदर सिस्टम (बारिश लाने वाली मौसम प्रणाली) के मद्देनजर, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 4 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी.

Also Read: Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा मतलब कोलकाता, इन जगहों पर बने हैं शानदार पंडाल, जरूर घूमें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें