धनबाद में दिन भर रूक रूक कर होती रही बारिश, जानें कब मिलेगी राहत

मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बादलों के आने का दौर जारी है. 15 तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2024 6:39 AM

धनबाद : जिले के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को दिन भर रूक-रूक कर बारिश होती रही. सुबह से देर रात तक आसमान में बादलों का आने का दौर जारी रहा. सुबह सात बजे से बारिश दौर शुरू हुआ. शाम चार बजे तक बीच-बीच में हल्की बारिश होती रही. इस कारण तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान सोमवार को 26 डिग्री रहा, वहीं मंगलवार को 22 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के करीब रहा है. अधिकतम तापमान में आयी गिरावट के बाद लोगों को दिन में ठंड का अहसास बढ़ गया है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर : मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बादलों के आने का दौर जारी है. 15 तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है. 16 से मौसम साफ होगा. इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है.

जलजमाव से परेशानी

बदले मौसम के कारण हो रही बारिश से लोगों को परेशानी हुई है. बारिश से बचने के लिए घर से बिना तैयारी के निकलने जगह-जगह पर रूक कर बारिश के थमने का इंतजार करते लोग दिखे. बारिश के कम होने पर आगे बढ़ते और फिर से बारिश होने पर उन्हें रुकना पड़ रहा था. वहीं बारिश के बाद जगह-जगह पर जलजमाव हो गया. सड़कों व बाजारों में कीचड़ भर गया. इस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

Also Read: धनबाद में हुआ वायु गुणवत्ता में सुधार, नगर निगम ने जारी किया बुलेटिन

Next Article

Exit mobile version