Loading election data...

सीआरपीएफ के खूंटी 94 बटालियन में मना स्थापना दिवस, उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित हुए जवान

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84 वां स्थापना दिवस खूंटी स्थित सीआरपीएफ 94 बटालियन कैंप परिसर में मनाया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ 94 बटालियन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी और जवानों को कमांडेंट ने उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2022 10:53 PM

Khunti News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84 वां स्थापना दिवस खूंटी स्थित सीआरपीएफ 94 बटालियन कैंप परिसर में मनाया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ 94 बटालियन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. कमांडेंट राधेश्याम सिंह को सलामी दी गयी. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी और जवानों को कमांडेंट ने उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया.

इन्हें किया गया सम्मनित

कार्यक्रम के दौरान अति उत्कृष्ट सेवा पदक से दर्शन सिंह, विनोद कुमार, वीरेंद्र सिंह और कप्तान सिंह तथा उत्कृष्ट सेवा पदक से राजेश कुमार सिंह, शिव शंकर यादव, फूल सिंह यादव, प्रमोद कुमार, एस पौल राज, उपेंद्र कुमार पाठक और शशिकांत तिवारी को सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ का 84 वर्ष का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. आंतरिक सुरक्षा के मामलों में सीआरपीएफ ने अदम्य साहस दिखाया है. आज ही के दिन 1939 में मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ की स्थापना हुई थी. आज सीआरपीएफ के 264 बटालियन पूरे देश में पदस्थापित हैं. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने खूंटी में शांति बहाल करने में योगदान दिया है.

कैंप परिसर में लगा स्वास्थ्य शिविर

इस अवसर पर सीआरपीएफ कैंप परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ अभिषेक कुमार सिंह और डॉ संकेश कुमार ने जवानों और आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. मौके पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जेएम कंडुलना, द्वितीय कमान अधिकारी मृत्युंजय कुमार, पीआर मिश्रा, उप कमांडेंट अंजन कुमार मंडल, राणा प्रताप यादव, सूबेदार मेजर संजीव कुमार, राजेश कुमार सिंह, नवीन कुमार, विनोद कुमार, एनएस यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version