14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raj Kundra Case LIVE: शमिता शेट्टी का पूरा खर्च जीजा राज कुंद्रा और शिल्पा उठाती हैं? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Raj Kundra Case LIVE Update :अश्लील वीडियो बनाने और उसे एप्स पर अपलोड करने के मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं. राज के अरेस्ट होने के बाद से ही शिल्पा और उनकी बहन शमिता शेट्टी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. अब शमिता ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

लाइव अपडेट

10 अगस्त को होगी सुनवाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अभी यिक हिरासत में हैं. अब उन्हें एक और झटका लगा है. राज कुंद्रा और रेयान थोरपे की जमानत याचिकाओं पर 10 अगस्त को सुनवाई होगी.

बिना किसी कट के वीडियो अपलोड

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एडल्ट फिल्म मामले में एक और पीड़िता का बयान दर्ज किया है. उसने मालवणी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और बुधवार को अपना बयान दर्ज कराया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे आरोपी ने कहा था कि वह सिर्फ इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रहे हैं. उसने एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए और शूटिंग के लिए कुछ हजार रुपये का भुगतान किया गया. हालांकि पीड़िता को एक दोस्त के जरिए पता चला कि उसका एडल्ट वीडियो एप पर उपलब्ध है. पूरा वीडियो "बिना किसी कट के अपलोड किया गया था.

क्यों राज कुंद्रा की गिरफ्तारी में हुई देरी

राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार कर लिया गया था. मिरर नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस से देरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फरवरी में उनके पास गिरफ्तारी करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे, लेकिन जुलाई में, जब उन्हें सबूत मिले, तो उन्होंने गिरफ्तारी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रकाशन ने मामले में पहले आरोप पत्र से विभिन्न रिमांड प्रतियों और सामग्री के माध्यम से पाया और पाया कि पुलिस ने जिन सबूतों पर गिरफ्तारी की थी, वे फरवरी में ही पुलिस के पास थे.

सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर नहीं आएंगी शिल्पा शेट्टी 

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में इस हफ्ते भी शिल्पा शेट्टी नजर नहीं आने वाली हैं. दरअसल, जब से राज कुंद्रा गिरफ्तार हुए है तब से ही एक्ट्रेस ने शो से दूरी बना ली है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और मौसमी चटर्जी बतौर गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी.

शमिता शेट्टी बिग बॉस में इंट्री ?

पॉर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के शमिता शेट्टी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. इस बीच खबर आ रही है कि शमिता ‘बिग बॉस 15’ में नज़र आ सकती हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

आर्म्सप्राइम मीडिया के निदेशक से पूछताछ

राज कुंद्रा द्वारा स्थापित फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौरभ कुशवाह मुंबई अपराध शाखा की संपत्ति प्रकोष्ठ के सामने पेश हुए. उनसे पूछताछ की गई. बता दें कि आर्म्सप्राइम द्वारा विकसित हॉटशॉट्स नामक ऐप के माध्यम से अश्लील फिल्में बनाने और वितरित करने के आरोपी राज कुंद्रा को पिछले महीने उसके आईटी प्रमुख रयान थोरपे के साथ गिरफ्तार किया गया था.

राज कुंद्रा के सवाल पर शिल्पा ने दिया था जबरदस्त जवाब

कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में शिल्पा शेट्टी बतौर गेस्ट पहुंची थी. इस दौरान कपिल ने शिल्पा से पूछा था आपने एक पंजाबी लड़के से शादी की है, मैं भी पंजाबी हूं, सिद्धू जी भी पंजाबी तो क्या आपका पंजाबियों के प्रति कुछ खास लगाव है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, मैं किथे फंस गई पंजाबियों के बीच. ये सुनकर वहां बैठे दर्शक खूब हंसने लगे थे.

सागरिका शोना सुमन ने नैंसी भाभी के बारे में कही ये बात

सागरिका शोना सुमन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. सागारिका का दावा है कि नंदिता दत्ता उर्फ नैंसी भाभी एडल्ट फिल्मों से 30-35 लाख रुपये तक की कमाई करती थी. सागरिका का कहना है कि नंदिता पोर्न वीडियोज से लेकर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाले शोज से 5 करोड़ रुपए तक कमा लेती है.

शमिता शेट्टी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

शमिता शेट्टी को अपनी बहन शिल्पा शेट्टी का बचाव करने की वजह से यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर बुरा- भला कह रहे थे. कई यूजर्स ने उनपर आरोप लगाया कि उनकी देखभाल बहन शिल्पा और बहनोई राज कुंद्रा कर रहे हैं और इस वजह से उनका जीवन आसान है. इस पर एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए कहा कि, सबसे पहले तो वो ये साफ कर देना चाहती है कि वो अपनी देखभाल खुद कर सकती हैं." उन्होंने इन सारे आरोपों से इनकार किया.

राज कुंद्रा के लैपटॉप से मिले 68 एडल्ट मूवीज

राज कुंद्रा के लैपटॉप से क्राइम ब्रांच को 68 एडल्ट मूवीज मिली है, राज ने iPhone से अपना iCloud अकाउंट डिलीट किया है. हालांकि क्राइम ब्रांच ने आईक्लाउड को रिट्रीव कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें