Loading election data...

Raj Kundra Case में मिस्ट्री वॉल और शिल्पा शेट्टी के बयान तक, पढ़ें 5 बड़े Update

Raj Kundra Case LIVE Updates: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra Case) के पॉर्नोग्रापी केस में नये खुलासे हो रहे है. पुलिस ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पूछताछ के लिए समन भेजा था. लेकिन गहना ने ये कहते हुए कोर्ट में पेश होने से मना कर दिया कि वो अभी भोपाल में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 3:33 PM

मुख्य बातें

Raj Kundra Case LIVE Updates: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra Case) के पॉर्नोग्रापी केस में नये खुलासे हो रहे है. पुलिस ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पूछताछ के लिए समन भेजा था. लेकिन गहना ने ये कहते हुए कोर्ट में पेश होने से मना कर दिया कि वो अभी भोपाल में है.

लाइव अपडेट

राज कुंद्रा के दूसरे एप्स को भी खंगाल रही पुलिस

मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि वह कथित तौर पर राज कुंद्रा के दो-तीन दूसरे एप के लिंक की जांच कर रही है जो अश्लील कंटेंट स्ट्रीम करते हैं. बता दें कि राज कुंद्रा पर अपनी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के जरिए अश्लील ऐप हॉटशॉट्स चलाने का आरोप है. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉटशॉट्स को प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद पुलिस का मानना है कि राज ने कुछ और एप भी सेट किए हैं. वे अब कथित तौर पर उसी की जांच कर रहे हैं.

कल होगी राज कुंद्रा की याचिका पर सुनवाई

राज कुंद्रा के वकील ने खुलासा किया है कि उनकी जमानत याचिका पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

सुनील पाल का आया ये रिएक्शन

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर कॉमेडियन सुनील पाल ने अपना रिएक्शन दिया है. सुनील कहते है, 'जो हुआ, वह होना था और यह जरूरी था. मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्‍योंकि वेब सीरीज हो या दूसरी जगह, बड़े लोग वहां सेंसरशिप ना होने का फायदा उठा रहे हैं. इन दिनों जो वेब सीरीज बन रही हैं, उन्‍हें घर पर नहीं देखा जा सकता है.'

करण कुंद्रा को सता रहा ये डर

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद करण कुंद्रा अपनी छवि को लेकर चिंतित हैं. दरअसल उनका सरनेम भी कुंद्रा है. एक्टर का कहना है कि, 'लोग सोचेंगे कि मुझे पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया'

राहुल वैद्य ने राज कुंद्रा मामले पर कही ये बात

सिंगर राहुल वैद्य हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुए, जहां पैपराजी ने उनसे राज कुंद्रा के बारे में पूछा. इस बारे में राहुल ने कहा, मैं इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना चाहता. मैं बस यही उम्मीद करना चाहता हूं कि सब खुश रहें. मुझे उम्मीद है कि कोई भी विवाद में नहीं पड़ेगा, कोविड के कारण पहले से ही हर कोई टेंशन में है. मुझे उम्मीद है कि ये विवाद जल्द खत्म हो जाएगा, सबको काम मिल जाएगा और जल्द से जल्द खुशियां हमारे बीच होंगी. माना कि यह मुश्किल है लेकिन सबको पॉजिटिव अप्रोच रखना होगा.

फ्लोरा सैनी ने राज कुंद्रा से बातचीत की बात से किया इनकार

एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी का नाम राज कुंद्रा केस से जोड़ा जा रहा है. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरा ने कहा कि मैंने राज कुंद्रा से कभी बातचीत नहीं की. चैट में अन्य नामों का भी उल्लेख किया गया, शायद उन अभिनेत्रियों का जिन्होंने बोल्ड सीन किए. चूंकि मैं एक फिल्मी परिवार से नहीं हूं, इसलिए मुझसे बिना जांचे-परखे मेरा नाम इस मामले में घसीटना ठीक नहीं. क्या ये लोग पोर्न स्कैंडल में महिला का नाम घसीटने की गंभीरता को समझते हैं?

शिल्पा शेट्टी के फोन की क्लोनिंग

मुंबई पुलिस शिल्पा शेट्टी के फोन की क्लोनिंग कराए जाने की प्लानिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को पॉर्न केस में एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

राज कुंद्रा के 3-4 पोर्न ऐप्स के लिंक जांच के दायरे में

मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या व्यवसायी राज कुंद्रा के पास तीन से चार अन्य ऐप्स के लिंक हैं जो अश्लील कंटेंट को स्ट्रीम करते हैं.

जो कॉन्टेंट बनता था वो पॉर्न नहीं था

तनवीर हाशमी ने कहा, 'मैं जो कॉन्टेंट बनता था वो पॉर्न नहीं था. मैं राज कुद्रा की कंपनी से डायरेक्ट नहीं जुड़ा हुआ था. मैं 20-25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाता हू. इसमें 2 से 3 मिनट की न्यूडिटी दिखाई जाती है. उसे पॉर्न नहीं कहा जा सकता है.'

तनवीर हाशमी ने राज कुंद्रा के बारे में कही ये बात

पॉर्न फिल्म रैकेट के आरोपी तनवीर हाशमी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बताया कि, 'मुझसे राज कुंद्रा के बारे में पूछा गया तो मैंने बताया कि मैं उन्हें कभी नही मिला. मैं सिर्फ वीडियो बनाकर देता था, जिन्हें पॉर्न नहीं कहा जा सकता. मुझे पहले जरूर गिरफ्तार किया गया था लेकिन मैंने कुछ गलत नही किया इसलिए जमानत पर बाहर हूं.

पुलिस को मिली खुफिया अलमारी

मुंबई पुलिस ने बताया कि राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित वियान और जेएल स्ट्रीम के ऑफिस में एक ख़ुफ़िया अलमारी मिली है. इस अलमारी से पोर्नोग्राफी केस से जुड़े कई अहम सबूत बरामद हो सकते हैं. अलमारी से क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी अहम जानकारियां मिली है.

शिल्पा शेट्टी से पूछताछ

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से 6 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान एक्ट्रेस से जब पुलिस ने एक्ट्रेस से पूछा क्या आपको राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? इसपर उन्होंने कहा, जो भी वीडियो हॉटशॉट पर है वो पोर्न नहीं है बल्कि एरोटीक हैं. साथ ही कहा कि इसके जैसा कंटेंट तो दूसरा ओटीटी प्लेटफ़ोर्म पर भी है जिसने से कई बहुत ज़्यादा ओबसीन होते हैं.

राज कुंद्रा के बारे में शर्लिन चोपड़ा का बड़ा बयान

शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा था, राज ने उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में धकेल दिया था. शर्लिन को हर प्रोजेक्ट के लिए 30 लाख रुपये दिए गए थे.

गहना वशिष्ठ ने कहा था- वीडियो में केवल नार्मल ऐराटिका...

गहना वशिष्ठ ने राज के गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो जारी कर कहा था, मुझे राज की गिरफ्तारी के बारे में पता लगा, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कोई भी पार्न नहीं बना रहा है, नॉर्मल वीडियो थे, वीडियो में केवल नार्मल ऐराटिका था. जैसे कि एकता कपूर गंदी बात बनाती हैं. इन सारी सीरीज में बोल्डनेस है.

पूनम पांडे ने बताई ये सच्चाई

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने बताया था कि, "जब मैं साइन करने के पक्ष में नहीं थी और कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला किया, तो उन्होंने ऐप पर 'मुझे अभी कॉल करें, मैं आपके लिए स्ट्रिप करूंगी' जैसे मैसेज के साथ मेरा पर्सनल मोबाइल नंबर लीक कर दिया. "

राज कुंद्रा के वकील का बयान

राज कुंद्रा के वकील ने कहा , 'जैसे वेब सीरीज का कोई वल्गर कंटेंट, पोर्न नहीं हो सकता. वल्गर कंटेट को पोर्न के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता.' उनका साफ कहना था कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं हुई!

राज के व्हाट्सएप चैट्स से खुलासा

राज के व्हाट्सएप चैट्स भी सामने आए थे. इस व्हाट्सग्रुप का नाम ‘H’ अकाउंट था. इसमें वो मॉडल को भुगतान समेत बिजनेस से जुड़ी बातें की जाती थी. इस ग्रुप के माध्यम से रोज की कमाई, मॉडल को भुगतान समेत बिजनेस से जुड़ी बातें की जाती थी.

वीट्रांसफर से भेजते थे वीडियो

जांच के दौरान पता चला कि अश्लील फिल्मों को शूट करने के बाद इसे 'वीट्रांसफर' के जरिए एक विदेशी कंपनी को भेजा जाता था. साथ ही इसे भारतीय कानून से बचने के लिए विभिन्न ऐप पर अपलोड किया गया था. पुलिस ने बताया कि वीट्रांसफर फाइल भेजने वाला प्रति वीडियो 2-3 लाख रुपये कमाते थे और पीड़ितों को 20,000 रुपये से 25,000 रुपये का भुगतान किया जाता था.

कंपनी केनरिन का नाम आया सामने

वियान इंडस्ट्रीज ने लंदन की कंपनी केनरिन के साथ गठजोड़ किया था, जिसके पास 'हॉटशॉट्स' ऐप है, जो कथित तौर पर अश्लील फिल्में प्रकाशित करने में शामिल है. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि केनरिन का पूरा काम कुंद्रा के बहनोई मिलिंद भारमबे संभालते थे. जांच के दौरान ये बात सामने आई कि आर्म्सप्राइम नाम की कंपनी ने केनरिन के लिए ऐप (हॉटशॉट्स) तैयार किया था और इसमें अलग-अलग ऐप भी थे.

मुंबई पुलिस ने राज के गिरफ्तारी के बाद जारी किया था बयान

राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था, " फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच मुंबई में अश्लील फिल्मों के निर्माण और उन्हें कुछ ऐप्स के माध्यम से अपलोड करने का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है. हमारे पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है."

20 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे राज कुंद्रा

बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था. राज को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि ये बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version