25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सिटीजन चार्टर लागू, अब 7 दिन में होगा समस्याओं का समाधान

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सिटीजन चार्टर लागू होने के बाद कम से कम 7 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी.

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कार्यपरिषद की बैठक में मंगलवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिए गया. जिसममें विश्वविद्यालय में सिटीजन चार्टर सर्विसेज को लागू करने पर कार्यपरिषद ने अपनी मुहर लगाई गई.

सब सात दिन में होगा समस्याओं का समाधान

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सिटीजन चार्टर लागू होने के बाद कम से कम 7 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी. जिनमें प्रमुख भूमिका प्रवेश प्रभारी, पाठ्य सामग्री प्रभारी, परीक्षा नियंत्रक, अध्ययन केंद्र प्रभारी, वित्त अधिकारी तथा यौन उत्पीड़न प्रतिषेध समिति की अध्यक्ष की रहेगी.

Also Read: होली से पहले राजा भैया को तगड़ा झटका, सबसे करीबी माने जाने वाले अक्षय प्रताप सिंह कोर्ट से दोषी करार

कार्यपरिषद की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने की. इस अवसर पर डॉ गोविंद शेखर, ओम प्रकाश बदलानी, प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर पी के पांडे, डॉ आनंदानंद त्रिपाठी, डॉ साधना श्रीवास्तव, वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.

मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र दिसंबर 2021 की परीक्षाएं मंगलवार को पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हुई. परीक्षा के पहले दिन प्रमाण पत्र एवं डिप्लोमा के परीक्षार्थियों ने तीन पालियों में परीक्षा दी. परीक्षाएं 25 अप्रैल को समाप्त होंगी. परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में सभी परीक्षा केंद्रों पर शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षाएं प्रारंभ हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सीटिंग प्लान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें