Rajasthan Board RBSE 10th Result 2023 Date: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, जल्द ही नतीजे जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 12 अप्रैल को समाप्त हो चुकी हैं. अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. RBSE Board 10th Result 2023 और RBSE Board 12th Result 2023 जल्द ही जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
Rajasthan Board Result जैसे ही घोषित किया जाएगा, यहां डायरेक्ट लिंक को शेयर किया जाएगा. राजस्थान 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक निर्धीरित की गई थी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जायें.
स्टेप 2: RBSE 8th Result 2023 के लिंक को क्लिक करें.
स्टेप 3: निर्धारित जगह पर जरूरी क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, नाम और डेट ऑफ बर्थ को दर्ज करें.
स्टेप 4: अपने डिटेल्स को वेरिफाई करें और सब्मिट के बटन को क्लिक करें.
स्टेप 5: इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के बाद इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.
रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट नहीं चल रहा हो तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. इसके बिना भी SMS के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को मोबाइल के मैसेज सेक्शन में RJ10 और अपना रोल नंबर लिखकर 5676750 या 56263 पर भेज दें. कुछ देर बाद आपका रिजल्ट SMS के जरिए मिल जाएगा.
अगर वेबसाइट न चले तो फोन के मैसेज से भी नतीजे देखे जा सकते हैं. एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर एक खास नंबर पर रोल नंबर टाइप करके भेजना होगा. मोबाइल के मैसेज सेक्शन में लिखें – RJ10 और इसके आगे अपना रोल नंबर लिखें और भेज दें 5676750 या 56263 पर. कुछ देर बाद आपका परिणाम एसएमएस के फॉर्म में आपको मिल जाएगा. यहां से इसे चेक कर लें. ये ऑफलाइन रिजल्ट देखने का तरीका है.