Loading election data...

Varanasi News: गोरखनाथ मंदिर की घटना पर राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

गोरखपुर मन्दिर में घटी घटना को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि एक व्यक्ति का हथियार लेकर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के लिए जाना ये उसके दुस्साहस को दर्शाता है. ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2022 2:58 PM

Varanasi News: वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोरखनाथ मन्दिर में हुई घटना को निंदनीय बताते हुए प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, राजस्थान में हुई आगजनी और हिंसा की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने इसे पूर्वनियोजित होने की आशंका व्यक्त की.

करौली में हुई हिंसा दु:खद- राज्यपाल कलराज मिश्र

गोरखपुर मन्दिर में घटी घटना को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि एक व्यक्ति का हथियार लेकर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के लिए जाना ये उसके दुस्साहस को दर्शाता है. ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. राजस्थान के करौली में हुई हिंसा व पत्थरबाजी की घटना को दुःखद व निंदनीय बताते हुए राज्यपाल ने इसे पूर्वनियोजित होने की भी आशंका व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही हैं. जांच के बाद सारे तथ्य सामने आएंगे तो इसपर उचित करवाई की जाएगी.

Also Read: Varanasi News: नगर वधुओं की पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार- बचा लीजिए काशी की प्राचीन परंपरा
पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दाम पर क्या बोले राज्यपाल कलराज मिश्र

पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कुछ बाध्यतायें हैं, उसके आधार पर दाम बढ़ते हैं. इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कह सकते हैं.

Also Read: Varanasi News: लकड़ी व्यापारियों ने बाबा के बुलडोजर पर लगाया ब्रेक, टूट जाएगी काशी की प्राचीन परंपरा?

गौरतलब है कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर यूपी एटीएस लखनऊ पहुंच गई है. यहां एटीएस मुख्यालय में मुर्तजा से आगे की पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के साथ ही मुर्तजा के विदेशी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है.

दरअसल, गोरखनाथ मंदिर कांड के आरोपी मुर्तजा की सात दिनों की रिमांड यूपी पुलिस को सौंपी गई है. यूपी पुलिस और एटीएस आरोपी मुर्तजा से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है. इसके मद्देनजर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर और जौनपुर में मुर्तजा के रिश्तेदारों के घरों की तलाशी और पूछताछ भी की जा रही है. एटीएस की एक टीम संभल में मुर्तजा से जुड़े कनेक्शन की जांच के लिए पहुंच गई है.

Next Article

Exit mobile version