Bareilly News: बरेली में राजस्थान रोडवेज की बस ने छात्रों से भरी स्कूल बस में मारी टक्कर, 35 घायल
rajasthan roadways bus news: हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. रोड से गुजरने वाले राहगीरों ने थाना भमौरा पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने घायल छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए जिला और निजी अस्पताल भिजवाया.
उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार सुबह बदायूं रोड पर बड़ा हादसा हो गया. एक प्राइवेट स्कूल की छात्रों से भरी बस में राजस्थान परिवहन निगम (रोडवेज) की बस ने टक्कर मार दी. इससे बस में सवार 35 छात्र घायल हो गए हैं, जबकि एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बदायूं-बरेली रोड पर देबचरा के पास स्थित सिटी पब्लिक स्कूल,खेड़ा की बस प्रतिदिन की तरह गुरुवार सुबह सरदार नगर से छात्र लेकर निकली थी. बस चालक चांदपुर डिवाइडर के कट से गांव कैमुआ की तरफ जाने को मुड़ी थी. इसी दौरान बदायूं की ओर से तेज गति से आ रही राजस्थान डिपो की डबल डेकर बस ने सिटी स्कूल बस में टक्कर मार दी. उस वक्त स्कूल बस में लगभग 35 बच्चे बैठे थे. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे चोट लगने से घायल हैं, जबकि छात्रा अंजली शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. रोड से गुजरने वाले राहगीरों ने थाना भमौरा पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने घायल छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए जिला और निजी अस्पताल भिजवाया. इसके साथ ही डबल डेकर बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके खिलाफ स्कूल संचालकों की तरफ से कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
अभिभावकों के छलके आंसू- स्कूल बस हादसे के बाद परिजनों को जानकारी दी गई. वह भी कुछ देर बाद मौके और अस्पतालों में पहुंच गए. यहां बच्चों का खून बहता देख अभिभावकों की आंखों से आंसू बहने लगे और अपने अपने नौनिहालों को गले से लगा लिया. यह देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई.
इनपुट : मुहम्मद साजिद