Rajdhani Express Bus: गोरखपुर से लखनऊ के लिए 4 मार्च से शुरू होगी राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा, मिलेगी ये सुविधा
Rajdhani Express Bus Service: गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत देने वाली खबर है. परिवहन निगम की साधारण राजधानी एक्सप्रेस सेवा का संचालन शनिवार 4 मार्च से शुरू हो जाएगा. अब यात्री गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा आधे घंटे कम समय में करेंगे.
Rajdhani Express Bus Service: गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत देने वाली खबर है. परिवहन निगम की साधारण राजधानी एक्सप्रेस सेवा का संचालन शनिवार 4 मार्च से शुरू हो जाएगा. जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लखनऊ से सुबह 9:30 बजे हो सकती है. गोरखपुर सहित प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों से शुरू होने वाली राजधानी एक्सप्रेस सेवा को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखा सकते हैं. अब यात्री गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा आधे घंटे कम समय में करेंगे.
परिवहन निगम की साधारण राजधानी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत शनिवार से हो जाएगी. इससे यात्री आधे घंटे कम समय में लखनऊ पहुंच जाएंगे. यात्री सुबह चलकर गोरखपुर से लखनऊ पहुंचकर फिर रात तक वापस गोरखपुर आ सकते हैं. जिसको लेकर शासन के निर्देश पर परिवहन निगम ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है.
क्या बताया प्रबंधक ने
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा की शुरुआत शनिवार को होनी है. जिसको लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है. राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा के शुरू हो जाने से यात्रियों को लखनऊ आवागमन करने में काफी सहूलियत मिलेगी. 4 मार्च को इसका उद्घाटन होने के बाद 5 मार्च से बसों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा.
होली से पहले शुरू होगी राजधानी बस सेवा
होली त्योहार के पहले इस बसों के शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. क्योंकि होली त्योहार में बाहर से आने वाले यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बताते चलें गोरखपुर के अलावा लखनऊ से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी मुख्यालयों से राजधानी बस सेवा शुरू होनी है. जिसमें गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज ,बस्ती, पडरौना, सोनौली और सिद्धार्थनगर शामिल है. इन सभी जिला मुख्यालय से बाईपास सेवा के आधार पर प्रतिदिन एक बस चलाई जाएगी. जो बस शहर में प्रवेश ना करके सीधे लखनऊ पहुंचेगी. जिससे सामान्य बस की तुलना में समय कम लगेगा.
गोरखपुर से राजधानी बस का समय
गोरखपुर डिपो ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा की समय सारणी तैयार कर ली है. गोरखपुर से सुबह राजधानी बस 10:30 बजे रवाना होकर शाम 4:25 लखनऊ पहुंचेगी .वहीं लखनऊ से राजधानी एक्सप्रेस शाम 7:00 बजे चलकर गोरखपुर रात 1:25 पर पहुंचेगी. इस बस सेवा के लिए दोनों तरफ से फूड प्लाजा निर्धारित किया गया है जहां बसों का रुकना अनिवार्य होगा. प्लाजा में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी यात्री रास्ते में नाश्ता और खाने का ऑर्डर भी कर सकते हैं. इसके लिए बस के अंदर फूड प्लाजा का मोबाइल फोन नंबर अंकित रहेगा.
सभी बसों पर अलग-अलग कलेवर
Also Read: Indian Railways: हटिया-गोरखपुर-हटिया का समय बदला, हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन रात 10:30 बजे खुलेगी
इतना ही नहीं राजधानी एक्सप्रेस बसों को दूर से देखकर लोग जिले की पहचान कर लेंगे. बस अलग-अलग कलेवर में होगी. जैसे गोरखपुर से चलने वाली बस पर गुरु गोरक्षनाथ, कुशीनगर से चलने वाली बस पर भगवान बुद्ध से संबंधित चित्र बने होंगे, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. राजधानी बस के अंदर सीट काफी आरामदायक होंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने काउंटर के साथ-साथ ऑनलाइन टिकट की भी व्यवस्था की है. यात्री काउंटर के अलावा ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकेंगे. गोरखपुर से लखनऊ का किराया 444 रुपए है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर