लोहरदगा में दो मिनट होगा राजधानी ट्रेन का ठहराव, तारीख की घोषणा जल्द

रांची जयपुर ट्रेन को भी लोहरदगा से होकर चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सभी स्टेशनों में यात्री सुविधाएं बढ़ायी गयी है. मेमू ट्रेन जो रांची से होकर चंदवा टोरी तक चलती है वह लोहरदगा का लाइफ लाइन बन चुकी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2023 9:39 AM
an image

लोहरदगा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर दो और तीन तथा फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन शनिवार को सांसद सुदर्शन भगत, सांसद धीरज प्रसाद साहू एवं डीआरएम प्रदीप गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि लोहरदगा के विकास में लोहरदगा रेलवे स्टेशन सहभागी बना है. आने वाले दिनों में इस मार्ग से कई और ट्रेनें भी चलायी जायेगी.

डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जल्द लोहरदगा में भी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा. तिथि पूछने पर उन्होंने कहा कि किसी दिन भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि यहां रेलवे का विस्तारीकरण कर रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन चलायी गयी. तीन अन्य ट्रेनों का प्रस्ताव भी भेजा गया है. रांची जयपुर ट्रेन को भी लोहरदगा से होकर चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सभी स्टेशनों में यात्री सुविधाएं बढ़ायी गयी है. मेमू ट्रेन जो रांची से होकर चंदवा टोरी तक चलती है वह लोहरदगा का लाइफ लाइन बन चुकी है. मेमू ट्रेन के 12 कोच को बढ़ाकर 16 किया जायेगा. इसके लिए स्टेशनों को दो फेज में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेल से वंचित क्षेत्रों में रेल सुविधाएं बढ़ायी जायेगी.

राजेश मल्लिक बने रांची रेल डिविजन के डीआरएम

रांची. राजेश मल्लिक को रांची रेल डिविजन का डीआरएम बनाया गया है. इसको लेकर रेल मंत्रालय ने शनिवार को आदेश जारी किया है. श्री मल्लिक सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन फॉर मॉडेनाइजेशन ऑफ वर्कशॉप (कोफ्मोव, नयी दिल्ली) में डिप्टी चीफ मेकेनिकल इंजीनियर के पद पर हैं. वहीं, वर्तमान डीआरएम प्रदीप गुप्ता को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है.

Also Read: 15 से 20 जुलाई तक टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, इस स्टेशन में होगा ठहराव, देखें लिस्ट

Exit mobile version