जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही एस्कॉर्ट और यामाहा वाली बाइक, 1970 में कहलाती थी माइलेज किंग

भारत में राजदूत को लेकर एक्सकॉर्ट आई थी. इस कंपनी ने जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा के साथ साझेदारी करके भारत में राजदूत को बनाना शुरू किया. हालांकि, वाहन निर्माता कंपनी एक्सकॉर्ट अब केवल टैक्टर और दूसरी व्यावसायिक गाड़ियों का उत्पादन करती है.

By KumarVishwat Sen | December 22, 2023 8:14 AM

Rajdoot Motorcycle: देश-दुनिया में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिलें आ रही हैं. इसमें भी अब तो इलेक्ट्रिक बाइक्स भी आने लगी हैं, लेकिन एक जमाना था, जब भारत में गिनती की कुछ मोटरसाइकिलें ही चला करती थीं. इन्हीं मोटरसाइकिलों में एनफील्ड बुलेट, यामाहा येज्दी और राजदूत आदि का नाम था. एनफील्ड बुलेट जहां डिग-डिग जैसी भारी आवाज से ही लोगों को अपनी पहचान बता देती थी, तो राजदूत माइलेज किंग कहलाती थी. 1970 के दशक में इस राजदूत मोटरसाइकिल का देश में राज था. बॉलीवुड में हीमैन के नाम से विख्यात सुपरस्टार धर्मेंद्र कभी राजदूत के विज्ञापन में भी दिखाई दे जाते थे. अब यही माइलेज किंग मोटरसाइकिल बाजार में एक बार फिर लौटकर आ रही है. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

भारत में एस्कॉर्ट-यामाहा मिलकर बनाती थी राजदूत

भारत में राजदूत को लेकर एक्सकॉर्ट आई थी. इस कंपनी ने जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा के साथ साझेदारी करके भारत में राजदूत को बनाना शुरू किया. हालांकि, वाहन निर्माता कंपनी एक्सकॉर्ट अब केवल टैक्टर और दूसरी व्यावसायिक गाड़ियों का उत्पादन करती है. एस्कॉर्ट्स के मोटरसाइकिल डिवीजन ने 1962 से राजदूत का गेम शुरू किया था, जिसमें 125 सीसी और राजदूत जीटीएस 175 शामिल थी. इसके बाद 1983 में तो 350 सीसी में भी राजदूत आई. राजदूत आरडी के नाम से भी फेमस हुई.

इलेक्ट्रिक अवतार में वापस आएगी राजदूत

हालांकि, दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट में इस बात की चर्चा की जा रही है कि कंपनी राजदूत को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की तैयारी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आने वाले एक साल के दौरान यामाहा इसे बाजार में उतार देगी.

Also Read: Dunki मूवी की तरह हिट है शाहरुख खान की Honda बाइक, सिनेमा हॉल में बैठकर देखें इसका जलवा

नई राजदूत की मोटर

मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि राजदूत इलेक्ट्रिक बाइक में 3000 वॉट का बीएलडीसी मोटर दी जा सकती है, जिसमें करीब 4.0 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी मिल सकती है. बताया यह भी जा रहा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है और इसका टॉप स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकता है.

Also Read: Tata की इस एसयूवी कार की आंधी में उड़ जाएगी ब्रेजा-वेन्यू! 5 स्टार सेफ्टी के साथ 28Kmpl का माइलेज

नई राजदूत में फीचर्स और कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई इलेक्ट्रिक वर्जन राजदूत के फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर व्हील्स के टायर पर डिस्क ब्रेक्स मिल सकते हैं. इसके अलावा, इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसका वजन करीब 115 किलोग्राम का हो सकता है. जहां तक इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात है, तो अनुमान लगाया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद इस बाइक की कीमत करीब 1.50 लाख से 1.60 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version