Rajeeta Kochhar Death: मणिकर्णिका एक्ट्रेस रजिता कोचर का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Rajeeta Kochhar Death Reason: दिग्गज एक्ट्रेस रजिता कोचर का मुंबई में निधन हो गया. रजिता कोचर ने कई फिल्मों और टी शोज में अपने अभिनय का लोहा मनवाया.
Rajeeta Kochhar Death: बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस रजिता कोचर का निधन हो गया है वो 70 साल की थीं. आपको बता दें कि रचिता कोचर ने कई हिट फिल्मों और टीवी शो में काम किया था और सुर्खियों में रहीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किडनी फेल होने की वजह से एक्ट्रेस की मौत हुई है.
उल्लेखनीय है कि रचिता कोचर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में अभिनय कर चुकीं हैं. एक्ट्रेस के निधन की खबर के बाद फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
चल रहा था इलाज
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें, तो किडनी फेल होने की वजह से एक्ट्रेस रजिता कोचर का निधन हुआ. एक्ट्रेस की भतीजी नुपुर कमपानी ने टाइम्स इंडिया को इस बाबत जानकारी दी कि पिछले साल सितंबर में ब्रेन स्टोक आया था जिसके बाद वह पैरालिसिस का शिकार हो गई थीं, हालांकि उसके बाद एक्ट्रेस की सेहत में सुधार हो रहा था. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को उनको सांस लेने में तकलीफ और पेट में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. उनकी हालत शुक्रवार को और बिगड़ गयी. जब हालत बिगड़ी तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका.
Also Read: Tunisha Sharma Suicide: अली बाबा सीरियल की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने की आत्महत्या, मेकअप रूम में मिला शव
मां-बेटी की तरह था रिश्ता
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस की भतीजी नुपुर ने आगे बताया कि रजिता कोचर के वो काफी करीब थी. दोनों के बीच मां-बेटी का रिश्ता था. उन्होंने कहा कि वह भले ही मेरी बायोलॉजिकल मां नहीं थीं, लेकिन मां से भी ज्यादा वो उन्हें प्यार करती थी. नुपुर ने एक्ट्रेस रजिता संग बिताये आखिरी पलों को याद किया और पुरानी बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि जब उनसे शुक्रवार को मुलाकात हुई, तो उन्होंने हाथ पकड़ा और हर चीज के लिए धन्यवाद कहा…