13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू झा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 19 दिन बाद एक आरोपी गिरफ्तार

राजीव झा हत्याकांड में शामिल अपराधियों की कार को शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद किया था. इस घटना में उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमन सिंह का नाम सामने आ रहा था.

मुकेश तिवारी :

दुर्गापुर कोयला माफिया राजू झा हत्याकांड में 19 दिनों बाद पुलिस ने पानागढ़ निवासी एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिजीत मंडल बताया गया है. आपको बता दें कि राजू झा हत्याकांड में यह पहली गिरफ्तारी है. बताया जाता है कि गत 1 अप्रैल को दुर्गापुर से कोलकाता जाने के क्रम में पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने राजू झा गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इस घटना की जांच के लिए 12 पुलिस अधिकारियों को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. हत्या में शामिल अपराधियों की कार को शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद किया था. इस हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमन सिंह का नाम सामने आ रहा था.

इस बाबत पुलिस हजारीबाग जेल में जाकर अमन सिंह से संबंधित सीसीटीवी फुटेज आदि भी एकत्र कर आयी थी. फॉरेंसिक टीम ने भी कई तथ्य पुलिस को दिए थे. एसआईटी ने अदालत में मामले की छानबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज जांच करने की अनुमति देने संबंधी आवेदन भी किया था.

बताया जाता है कि हत्या के दिन राजू झा के साथ गौ तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा फरार आरोपी अब्दुल लतीफ और ब्रतीन मुखर्जी भी कार में मौजूद थे. फिलहाल कार चालक नूर हुसैन के बयान और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी. राजू हत्याकांड को लेकर तृणमूल सांसद अर्जुन सिंह मृतक राजू झा के घर दुर्गापुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले थे.

उन्होंने इस घटना पर कहा कि हत्या में शामिल लोग शांति से नहीं रहेंगे. हत्याकांड के 19 दिनों के बाद पुलिस ने राजू झा हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी की है. इसके बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि अभिजीत मंडल के गिरफ्तार होने से इस हत्याकांड में शामिल लोगों का खुलासा भी जल्द होगा.

कौन है अभिजीत मंडल

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अभिजीत मंडल को बुधवार सुबह दुर्गापुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अभिजीत कांकसा का रहने वाला है. सूत्रों के अनुसार अभिजीत दुर्गापुर-आसनसोल का कुख्यात कोयला माफिया चालक है. जांच अधिकारियों ने बताया कि अभिजीत राजू झा की हत्या करने के बाद से फरार था.

अधिकारियों का कहना है कि इस शख्स ने ही पूरी घटना की साजिश रची थी. घटना के बाद से उनकी तलाश की जा रही थी. आखिरकार, घटना के 19 दिनों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को आज बर्दवान कोर्ट ले जाया गया. जहां आरोपी को हिरासत में लेने की गुहार लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें