Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सांसद राजीव प्रताप रूडी ने महायोगी गोरक्षनाथ जी का दर्शन किया और मंदिर भ्रमण किया उसके बाद गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. उसके बाद राजीव प्रताप रूडी ने गुरु गोरक्षनाथ परिसर स्थित गौशाला का भ्रमण भी किया,
चुनाव कार्यालय नथलमपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बिहार के सारण जिले से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार से सम्बन्धित जानकारी ली, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के द्वारा राजीव प्रताप रूडी का स्वागत किया गया.
Also Read: गोरखपुर में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद ने भरा पर्चा, जीत के किये दावे
अपने संबोधन में रूडी ने बताया कि छात्र जीवन से ही वह भाजपा की नीतियों से बहुत प्रभावित थे और छात्र जीवन मे ही वह कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से जुड़े. धीरे-धीरे संगठन ने उन्हें कई जिम्मेदारियां दीं, जिसे उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ उसे पूरा करने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि यह गोरखपुर का सौभाग्य है कि केन्द्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं दिया टिकट, जानें क्या बोले सीएम योगी
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन के समय ही यह स्पष्ट हो गया था कि पूरा शहर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिये कमर कस चुका है. भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार की योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुचायें और मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को मतदान केन्द्र पर पहुंचने और भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें.
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष दयानंद, शशिकान्त, वीरेन्द्र पाण्डेय, रामकरन निषाद, रमेश प्रताप गुप्ता, जितेन्द्र चौधरी, बृजेश मणि, पदमा गुप्ता, अनुपमा पाण्डेय, इन्द्रमणि, रन्जुला रावत सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर