Loading election data...

पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेवार : राजीव सिन्हा

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजीव सिन्हा का कहना है कि हिंसा भड़काना अपराध है. इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. पुलिस जांच करेगी. पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 5:15 PM

कोलकाता, शिव कुमार राउत : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बीच जम कर हिंसा हुई. इन हिंसक घटनाओं के बीच 16 लोगों की मौत भी हुई है. इन हिंसक घटनाओं के लिए चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को जिम्मेवार बताया है. श्री सिन्हा ने बताया कि, अगर केंद्रीय पुलिस बल समय पर पहुंच गयी होती तो राज्य में हिंसक घटनाएं नहीं घटती. राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि केंद्रीय पुलिस बल के देर से पहुंचने की वजह से ही मतदान के दौरान इतनी अधिक हत्याएं हुई है.

मतदान के दिन हुई अशांति की जांच करेगी पुलिस 

राजीव सिन्हा ने कहा कि अभी यह बताने का समय नहीं आया है कि मतदान शांतिपूर्ण रहा या अशांत. मतदान के दिन हुई अशांति पर आयोग क्या कार्रवाई करेगा ? इस सवाल का जवाब देते हुए राजीव सिन्हा ने कहा, हिंसा भड़काना अपराध है. इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. पुलिस जांच करेगी. पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी.

Also Read: पंचायत चुनाव : बंगाल के इन इलाकों में बूथ पर नहीं दिखे सेंट्रल फोर्स, पुलिस व सिविक वॉलेंटियर हैं तैनात
60 हजार से ज्यादा बूथों पर वोटिंग जारी

उन्होंने बताया कि राज्य में, 60 हजार से ज्यादा बूथों पर वोटिंग हो रही है. अलग-अलग बूथों से गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं. इस संदर्भ में चुनाव आयुक्त ने कहा, शिकायतें लगातार आ रही हैं. सटीक आंकड़ा बता पाना मुश्किल है. हालांकि, हमारे पास आयी शिकायतों के आधार पर करीब 600 बूथों की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. खबरें हम तक तुरंत आ जाती हैं.

Also Read: पंचायत चुनाव : ‘मुझे इन गुंडों से बचाइये’ पुलिसवालों ने सुकांत मजूमदार से लगाई गुहार
कंट्रोल रूम 24 घंटे खुले

कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला हुआ है. हमारे अधिकारियों के पास भी फोन आ रहे हैं. खबर मिलते ही हम कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान कई जिलों से जानमाल के नुकसान के साथ-साथ कई तरह की गड़बड़ियों की भी खबरें आ रही थी. ऐसे उनसे पूछा गया कि, क्या यह मतदान बिल्कुल शांतिपूर्ण है? इस संदर्भ में राजीव सिन्हा ने कहा, ‘अभी यह बताने का समय नहीं आया है कि वोट कैसा रहा. यह शांतिपूर्ण रहा या अशांति, यह अभी कहना संभव नहीं है. बहुत सी शिकायतें आई हैं. शिकायत कितनी सही है इसकी जांच होनी चाहिए. उन शॉट्स पर रिपोर्ट मांगी जा रही है.

Also Read: पंचायत चुनाव : बंगाल में हिंसा का खूनी खेल जारी, अब तक 14 की मौत 8 घायल

Next Article

Exit mobile version