20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश खन्ना संग ऐसी थी डिंपल कपाड़िया की पहली मुलाकात, ब्वॉयफ्रेंड के साथ झगड़े के बाद लिया शादी का फैसला

खालिद मोहम्मद के साथ एक पुरानी बातचीत में डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि, राजेश खन्ना को एक "गलत इंसान" समझा गया. उन्होंने कहा, “काका (राजेश खन्ना) को लगातार गलत समझा गया है.

दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna Death Anniversary) की आज पुण्यतिथि है. 1960 के दशक के उत्तरार्ध में राजेश खन्ना का सुपरस्टारडम बेजोड़ था. उनके बाद कोई भी स्टार बॉक्स ऑफिस पर 15 हिट फिल्में देने में कामयाब नहीं हुआ है. उन्हें प्यार से काका के नाम से पुकारते हैं. वो अपने करियर के चरम पर थे जब उन्होंने 16 वर्षीया डिंपल कपाड़िया से शादी करने का फैसला किया. डिंपल उस समय अपनी पहली फिल्म बॉबी की शूटिंग कर रही थीं और राज कपूर की फिल्म को खत्म करने के बाद, उन्होंने शादी के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी. हालांकि उन्होंने कुछ समय बाद वापसी की, लेकिन परिस्थितियां तब तक बदल चुकी थीं क्योंकि वह और काका तब तक अलग हो चुके थे.

उनके लिए बहुत सम्मान और प्यार है

खालिद मोहम्मद के साथ एक पुरानी बातचीत में डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि, राजेश खन्ना को एक “गलत इंसान” समझा गया. उन्होंने कहा, “काका (राजेश खन्ना) को लगातार गलत समझा गया है. वह अद्भुत हैं. जब हमने शादी की तो मैं बहुत छोटी और तेज थी. हम भले ही अलग हो गए हों, लेकिन मेरे मन में अब भी उनके लिए बहुत सम्मान और प्यार है. तो क्या आप मुझ से कोई भद्दा बयान निकालने की कोशिश करने की हिम्मत नहीं करते. काका के सुपरस्टारडम पर विश्वास करने के लिए अनुभव किया जाना था.”

मैं रोमांस में विश्वास करती हूं

खालिद के साथ एक अन्य बातचीत में डिंपल ने काका से शादी करने के अपने फैसले के बारे में बात की थी, जो उस समय उनकी उम्र से लगभग दोगुनी थी. उन्होंने कहा, “मैं काका (राजेश खन्ना) को पसंद करती थी, उनकी फिल्में और उनकी रोमांटिक छवि प्रबल थी. मैं रोमांस में विश्वास करती हूं और यह मेरे साथ एक बड़ी समस्या है.”

पिता की मंजूरी मिलने का मतलब पूरी दुनिया थी

डिंपल ने साझा किया था कि राजेश खन्ना के साथ उनके रिश्ते की उनके पिता की मंजूरी मिलने का मतलब उनके लिए दुनिया थी. उन्होंने कहा, “मैं बिट्स से रोमांचित थी, मेरे पिता ने आखिरकार मुझे एक लड़के के साथ स्वीकार कर लिया – काका के साथ. उन्होंने पहले कभी मेरे किसी बॉयफ्रेंड को मंजूरी नहीं दी थी. मैं उन्हें चुपके से देखती थी. काका आजादी का एकतरफा टिकट था.”

ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद किया शादी का फैसला

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, डिंपल ने माना कि कम उम्र में शादी करने के बारे में उनके मन में दूसरे विचार थे और उन्हें आगे बढ़ना पड़ा. उन्होंने शेयर किया, “शादी में जल्दबाजी के बारे में मेरे मन में दूसरा विचार था. कुछ दिन पहले ही मेरा अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया था. उससे बदला लेने के लिए यह मेरा तरीका था. अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता तो मैं शादी को खत्म करने को भी तैयार था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मैं शादी से पीछे नहीं हट सकी. यह अवास्तविक था, मुझे एक रानी की तरह महसूस हुआ.”

Also Read: कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं इलियाना डिक्रूज? इस तस्वीर के सामने आते ही होने लगी चर्चा
राजेश खन्ना संग ऐसी थी डिंपल की पहली मुलाकात

डिंपल ने कुछ साल पहले फिक्की के एक कार्यक्रम में राजेश से अपनी पहली मुलाकात का वाकया सुनाया था. एक्ट्रेस ने कहा, “हम एक समारोह के लिए एक निजी उड़ान से अहमदाबाद जा रहे थे. बचपन से ड्रामा का शौक बहुत ज्यादा था. वह मेरे बगल में बैठे थे. मैं उन्हें देख रही थी. राजेश खन्ना, मेरा मतलब है, चलो दोस्तों, मुझे एक ब्रेक दो. मैंने बहुत चालाकी से कहा, ‘वहां तो बहुत भीड़ होगी. आप मेरा हाथ पकड़ोगे ना? उन्होंने कहा, ‘हां बिलकुल (हां, क्यों नहीं)’ मैंने जवाब दिया, ‘हमेशा के लिए? (हमेशा के लिए?)’ इसे याद करते हुए एक्ट्रेस मुस्कुरा पड़ी थी. बता दें कि साल 2011 में राजेश खन्ना इस दुनिया को अलविदा कह गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें