Rajgir: बिहार के नाम जुड़ा नया अध्याय, अब राजगीर में Glass Bridge से करें जू-नेचर सफारी का दीदार, प्रवेश शुल्क की सूची देखिए
Rajgir, Nitish Kumar News, Rajgir Glass Bridge, Rajgir Zoo Safari, Rajgir Nature Safari, Rajgir Sky Walk, Rajgir news, Bihar tourism,होली 2021 से पहले 26 मार्च को बिहार के नाम के साथ नया अध्याय जुड़ गया. बिहार उन राज्यों में शामिल हो गया जहां जू और नेचर सफारी है. बिहार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक राजगीर में अब आप ग्लास ब्रिज पर चढ़ सकते हैं,
Rajgir: होली 2021 (Holi 2021) से पहले 26 मार्च को बिहार (Bihar Tourism) के नाम के साथ नया अध्याय जुड़ गया. बिहार उन राज्यों में शामिल हो गया जहां जू (Rajgir Zoo Safari) और नेचर सफारी (Rajgir Nature Safari) है. बिहार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक राजगीर में अब आप ग्लास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) पर चढ़ सकते हैं, जू सफारी और नेचर सफारी में घूमने जा सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar News) ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन कर दिया, साथ ही आठ सीट वाला नया रोपवे का भी लोकार्पण किया.
नवनिर्मित रोपवे में कुल 20 केबिन लगाये गये हैं, जिससे एक घंटे में आठ सौ लोग सफर कर सकेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा सबसे पहले नेचर सफारी के मुख्य द्वार पर लगे फीते को काटकर लोकार्पण किया गया. इसके बाद देश के पहले ग्लास स्काईवॉक का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद वाक भी किया. उन्होंने राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य इसकी गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि यह अद्भुत जगह है. पर्यावरण, प्रकृति और संस्कृति के लिए दुनिया में बेमिसाल है.
उन्होंने बताया कि नेचर सफारी में ग्लास स्काईवॉक, सस्पेंशन ब्रिज, जिपलाइन, साइकिलिंग, जिपलाइन, तीरंदाजी, शूटिंग रेंज, सहित अनेक रोमांचक स्पॉट बनाए गए हैं. सफारी एरिया में ट्री हट, लकड़ी के घर बांस घर मिट्टी घर आदि का निर्माण कराया गया है.
यह बेहद रमणीय है. यहाँ पर्यटकों को पेइंग गेस्ट बनकर भी इसमें कुछ दिन बिता सकेंगे और हरे-भरे पर्वतीय वादियों के बीच नेचर सफारी में बेहद शांति का अनुभव करेंगे. नेचर पार्क के भीतर एक बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया गया है.इसमें रंग बिरंगी देशी-विदेशी तितलियां रखी जाएगी.
Rajgir Glass Bridge Ticket: नेचर सफारी देखने के लिए प्रवेश टिकट
-
ग्लास स्काईवॉक ₹- 125
-
सस्पेंशन ब्रिज ₹- 10
-
जिपलाइन फ्लाइंग फॉक्स- ₹100
-
जीप स्काई बुकिंग ₹-100
-
राइफल शूटिंग ₹-50
-
वाल क्लाइमिंग- ₹20
-
आर्चरी ₹-100
-
बैटरी वैकेंसी -₹10
-
बांस घर, लकड़ी घर व मिट्टी घर -₹500
-
साइकिल ₹-10
Posted By: Utpal Kant