मुकुल रॉय से मिले भाजपा नेता राजीव बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी पर साधा निशाना
बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम घोषित होने के बाद से ही भाजपा की लाइन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे ममता बनर्जी की कैबिनेट के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने अब नया राग छेड़ा है.
कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में लौट चुके बंगाल की राजनीति के माहिर खिलाड़ी मुकुल रॉय से राजीव बनर्जी ने मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर जमकर हमला बोला.
बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम घोषित होने के बाद से ही भाजपा की लाइन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे ममता बनर्जी की कैबिनेट के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने अब नया राग छेड़ा है. अब उन्होंने बगैर नाम लिये राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा है.
अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा है कि विरोधी नेता को कहना चाहूंगा कि जिसके नेतृत्व में और जिसे मुख्यमंत्री देखने की चाह में बंगाल के लोगों ने 213 सीटों पर उनके उम्मीदवारों को वोट देकर चुना है, उस मुख्यमंत्री पर बेवजह हमला न करके आम लोगों को दुर्दशा से मुक्ति दिलाने के लिए पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में कमी करना ही एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए.
Also Read: राजीव बनर्जी भी तृणमूल में शामिल होंगे! टीएमसी के राज्य महासचिव से कोलकाता में हुई लंबी मुलाकात
राजीव बनर्जी चुनाव के नतीज घोषित होने के बाद से ही पार्टी विरोधी बयान देते रहे हैं. वह भाजपा के किसी कार्यक्रम में भी भाग नहीं ले रहे. पार्टी नेतृत्व से भी दूरी बनाकर चल रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष से उनके घर जाकर मुलाकात की थी.
मुकुल रॉय की घरवापसी के बाद से ही चर्चा है कि राजीव बनर्जी समेत कई नेता तृणमूल कांग्रेस में लौटना चाहते हैं. हालांकि, राजीव बनर्जी ने अब तक इस बात से इनकार किया है कि वह भाजपा छोड़ रहे हैं. कुणाल घोष से अपनी मुलाकात को भी उन्होंने सौजन्य मुलाकात करार दिया था. कुणाल ने भी तब यही बात कही थी.
मुकुल से मिले तृणमूल-भाजपा नेता
मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा के निधन के बाद कांचरापाड़ा स्थित उनके आवास पर नेताओं का तांता लगा रहा. मुकुल को सांत्वना देने के लिए नैहाटी के विधायक पार्थो भौमिक, बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी, नोआपाड़ा के पूर्व विधायक सुनील सिंह और कौशिक राय उनके आवास पर पहुंचे.
पार्थो भौमिक ने कहा कि मृत्यु से बड़ा कोई दुख नहीं हो सकता. मैंने मुकुल और शुभ्रांशु से बात की है. सुबोध अधिकारी ने कहा कि यहां कोई राजनीति नहीं है. काकी मां के निधन से दुखी हूं. सुनील सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत संबंध होने के कारण मिलने आया था.
Posted By: Mithilesh Jha