Rajinikanth Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत को पीएम मोदी ने कुछ इस तरह किया बर्थडे विश, कहा आपको एक स्वस्थ जीवन . .
Rajinikanth Birthday: भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का आज 70वां जन्मदिन है. देश भर के लोग उन्हें इस अवसर पर बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा दूसरे देशों में बसे रजनी के फैंस भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. चिरंजीवी, महेश बाबू और वेंकटेश जैसे तेलुगु सुपरस्टार पहले ही सोशल मीडिया पर आइकॉनिक अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दे चुके हैं. इसके अलावा रजनीकांत को बधाई देने वालों में शुमार है पीएम मोदी का नाम भी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर का प्रयोग करते हुए सुपरस्टार को बधाई दी है.
भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth Birthday) का आज 70वां जन्मदिन है. देश भर के लोग उन्हें इस अवसर पर बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा दूसरे देशों में बसे रजनी के फैंस भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. चिरंजीवी, महेश बाबू और वेंकटेश जैसे तेलुगु सुपरस्टार पहले ही सोशल मीडिया पर आइकॉनिक अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दे चुके हैं. इसके अलावा रजनीकांत को बधाई देने वालों में शुमार है पीएम मोदी का नाम भी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर का प्रयोग करते हुए सुपरस्टार को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने इस तरह दी रजनीकांत को बधाई
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की. अपने ट्वीट में, मोदी ने लिखा “प्रिय @rajinikanth जी, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपको एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीने की शुभकामना. ”
Dear @rajinikanth Ji, wishing you a Happy Birthday! May you lead a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
संगीतकार ए आर रहमान ने कुछ इस तरह दी थलाइवा को बधाई
संगीतकार ए. आर. रहमान ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत की कई तस्वीरों की बनी एक तस्वीर शेयर की हैl इसमें रजनीकांत कई फिल्मों के लुक और अवतार में नजर आ रहे हैं.
Extremely privileged to release superstar @Rajinikanth’s 70th Birthday CDP on behalf of his fans.
Wishing you a great birthday and good health!#HBDSuperstarRajinikanth pic.twitter.com/SYWxRyOFqD— A.R.Rahman (@arrahman) December 11, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘अन्नाथे’ की बचे हुए हिस्सों को शूटिंग करने में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, मीना, नयनतारा, खुशबू, जैकी श्रॉफ और प्रकाश राज जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्देशन सरुथाई शिवा ने किया है. इस फिल्म का संगीत डी इम्मान ने दिया है. रजनी अपने घर पर जरूर मौजूद नहीं हैं, लेकिन पूरी दुनिया सोशल मीडिया के जरिए उनका जन्मिदन धूम-धाम से मना रही है. हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर साउथ के दिग्गज स्टार्स तक, सभी इस महान कलाकार को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. रजनीकांत का जन्म 1950 में बेंगलुरू में हुआ था. मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में रजनीकांत का जीवन काफी अभावों से बिता.
इस तरह से की थी रजनीकांत ने फिल्मी कैरियर की शुरुआत
रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआत 1975 में आई तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागंगाल’ से की. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था.
Posted By: Shaurya Punj