Rajiv Gandhi Khel Ratna Award Nomination : भारत के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा समेत चार खिलाड़ियों को इस बार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की गई है. बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है. रोहित शर्मा के साथ जिन खिलाड़ियों को यह पुरस्कार देने की उनमे एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मारियाप्पन थंगावेलू शामिल हैं.
बता दें कि भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान देने का यह निर्णय राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन और अन्य राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों को तय करने के लिए मंगलवार को मिले चयन पैनल के बाद आया है. बता दें कि बीसीसीआई ने ‘खेल रत्न’ पुरस्कार के लिये रोहित शर्मा की अनुशंसा की थी. रोहित सीमित ओवरों के प्रारूप में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली पसंद थे. उन्होंने 224 वनडे में 29 शतक और 43 अर्धशतक समेत 9115 रन बनाये हैं. इसके अलावा 32 टेस्ट में 2141 रन बनाये हैं जिसमें छह शतक शामिल हैं. वह आईसीसी द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुने गए थे.
बता दें कि राजीव गाँधी खेल रत्न भारत का खेल जगत् में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. इस सम्मान का नाम पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी के नाम पर रखा गया. यह सम्मान 1991-92 में शुरू किया गया. खेल के क्षेत्र में सराहना और जागरूकता के लिए इस सम्मान की स्थापना की गयी थी. गौरतलब है कि पिछले साल पैरापलंपिक में रजत पदक विजेता दीपा मलिक को एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला था.