झारखंड:राजखरसावां रेलवे स्टेशन होगा विश्व स्तरीय, छह अगस्त को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, बोले ADRM विनय कुजूर

एडीआरएम विनय कुजूर ने बताया कि 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी देश के 508 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की योजना का शिलान्यास करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से टाटानगर के स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, रेलवे वाणिज्य विभाग के सीआई मानिक दत्ता, राजखरसावां के स्टेशन मैनेजर समेत अन्य उपस्थित थे.

By Guru Swarup Mishra | August 4, 2023 7:15 PM

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: चक्रधरपुर रेल के मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किया जायेगा. इसके लिये अलग अलग योजनायें ली जा रही हैं. खरसावां के आमदा खादी पार्क में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एडीआरएम विनय कुजूर ने कहा कि राजखरसावां रेलवे स्टेशन के विकास पर करीब 31 करोड़ रुपये खर्च होंगे. छह अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से ऑनलाइन 31 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोगों को संबोधित करेंगे.

राजखरसावां के हाईस्कूल मैदान में होगा कार्यक्रम

चक्रधरपुर रेल के मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर ने कहा कि कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे व दर्शना जोरदोश भी ऑनलाइन जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि राजखरसावां के हाईस्कूल मैदान में सुबह नौ बजे से शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राजखरसावां में स्थानीय सांसद सह जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

Also Read: अमृत भारत स्टेशन योजना: राजखरसावां स्टेशन का होगा कायाकल्प, पीएम नरेंद्र मोदी छह अगस्त को करेंगे शिलान्यास

508 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की योजना का शिलान्यास करेंगे पीएम

एडीआरएम विनय कुजूर ने बताया कि 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी देश के 508 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की योजना का शिलान्यास करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से टाटानगर के स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, रेलवे वाणिज्य विभाग के सीआई मानिक दत्ता, राजखरसावां के स्टेशन मैनेजर राकेश पाडेया, प्रमुख मनेंदर जामुदा, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, अमित केशरी आदि उपस्थित थे.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

राजखरसावां रेलवे स्टेशन में पहले चरण में होंगे ये कार्य

प्रेस कांफ्रेंस में एडीआरएम विनय कुजूर ने कहा कि राजखरसावां रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी तरह के यात्री सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी. छह अगस्त को शिलान्यास होने वाली योजनाओं का टेंडर हो गया है. सभी योजनाओं को एक वर्ष के भीतर इन योजनाओं को पूर्ण करने का भी लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

नए स्टेशन स्टेशन में ये होंगे विकसित

एडीआरएम विनय कुजूर ने बताया सभी प्लेटफॉर्मों में दो-दो लिफ्ट व एस्कलेटर लगाये जायेंगे. नए स्टेशन स्टेशन में बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास के साथ साथ स्मारकीय ध्वज, हरित पथ और प्रतिमा स्थल को विकसित किया जायेगा. राजखरसावां रेलवे स्टेशन में 1.8 मीटर चौड़ा फूटओवर ब्रिज बनेगा. स्टेशन के दोनों छोर पर टिकट काउंटर, सभी प्लेटफॉर्म का रिनोवेशन, स्टेशन के बाहर कार पार्किंग की सुविधा होगी.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: झारखंड आदिवासी महोत्सव में लगेंगे 72 स्टॉल, दिखेगी जनजातीय कला-संस्कृति की झलक

व्यावसायिक उपयोग के लिए भी किया जाएगा विकसित

एडीआरएम विनय कुजूर ने जानकारी दी कि स्टेशन परिसर के पास के क्षेत्र को व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के अनुकूल साइनेज सहित मानक साइनेज लगाए जायेंगे, जो यात्रियों के सुखद अनुभव को बढ़ाएंगे. अगले चरण में कई अन्य योजनायें भी ली जायेंगी.

Also Read: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बोले, जरूरत पड़ी तो मुआवजे के लिए माइनिंग एजेंसियों पर करेंगे सर्टिफिकेट केस

क्या है अमृत भारत योजना

भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की है. देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा. इसके तहत स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गयी है. इसमें स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध करना है. साथ ही हर स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाओं को भी शामिल करना है. इस योजना में इमारत में सुधार, शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना, मल्टीमॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार ‘रूफ प्लाजा’, चरणबद्धता और व्यवहार्यता और निर्माण की भी परिकल्पना की गई है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

Next Article

Exit mobile version